तन पर कपड़े नहीं, टूटी हड्डियां और... महिला को पति ने 12 साल तक कैद करके रखा, ऐसे हुई आजाद, मामला जान हो जायेगें हैरान
एक महिला को उसके पति ने 12 साल से कैद करके रखा हुआ था. उसे अब आजाद कराया गया है. साथ ही पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर लिया है. महिला काफी बुरी हालत में मिली है. उसके सिर पर बाल नहीं थे. उसे पति ने गंजा करके रखा था. शरीर की हड्डियां टूटी हुई थीं. महिला एक अपार्टमेंट के बेडरूम में मिली है. पुलिस ने कहा कि उसके शरीर पर काफी चोट हैं. मामला फ्रांस का है.
फ्रांस की पुलिस ने सोमवार को बताया कि उन्होंने जर्मनी के एक नागरिक को गिरफ्तार किया है. उसके घर से उसकी पत्नी को 12 साल बाद आजाद कराया गया है. पुलिस के एक सूत्र ने बताया कि महिला भी जर्मनी की ही नागरिक है. वो बिना कपड़ों के मिली है. उसके शरीर पर कई चोट मिली हैं. कई हड्डियां टूटी हुई हैं. माना जा रहा है कि उसे टॉर्चर किया जाता था. पुलिस ने बताया कि बेडरूम को मेटल की तारों से बंद करके रखा गया था. घटना पूर्वी फ्रांस के फोरबैक की है. ये जगह जर्मनी की सीमा के पास है.
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ