Viral Video: गजराज को आया अचानक से गुस्सा, शख्स की हलक में आ गई जान, देखें Elephant Attak का लाइव वीडियो

Digital media News
By -
2 minute read
0
Viral Video: गजराज को आया अचानक से गुस्सा, शख्स की हलक में आ गई जान, देखें Elephant Attak का लाइव वीडियो हाथी (Elephant) के बहुत ही शांत स्वभाव का जानवर माना जाता है। वो अपने रास्ते पर मदमस्त चाल के साथ आगे बढ़ता जाता है। लेकिन जब हाथी गुस्से में आ जाए तो उसे काबू करने में महावत के पसीने छूट जाते हैं। हाथी जब तक शांत होता है तो बहुत ही प्यारा होता है, लेकिन एक बार बिगड़ जाए लोगों के सामने साक्षात मौत नाचती है।

स्टोरी में आगे पढ़ें...

जब गजराज के आया गुस्सा, शख्स को सड़क पर पटका
हाथी की टक्कर से सड़क पर गिरा शख्स, बाल-बाल बचा
महावत ने बड़ी मुश्किल से पाया गुस्साए गजराज पर काबू
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक गजराज के गुस्से का ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें हाथी महावत के साथ सड़क पर जा रहा है। हाथी के ऊपर पीठ पर दो लोग बैठे हुए हैं। महावत के साथ एक और शख्स चला रहा है। हाथी भी अपनी चाल से आगे बढ़ रहा है। इसी बीच अचानक ऐसा कुछ होता है कि महावत के साथ चल रहे शख्स के सामने साक्षात मौत का तांडव शुरु हो जाता है।


वीडियो में दिख रहा है हाथी महावत के साथ शांति से चल रहा है, तभी अचानक से हाथी को गुस्सा आ जाता है, और वह महावत के साथ चल रहे शख्स पर हमला कर देता है। हाथी उसे अपनी सूंड से टक्कर मारता है और गिरा देता है, हाथी की टक्कर के बाद शख्स सड़क पर गिर जाता है, फिर हाथी उसे अपने पैरों से कुचलने की कोशिश करते है। गनीमत रही रही कि महावत ने हाथी के डंडे से काबू करने की कोशिश की तब जाकर कहीं शख्स की जान बच पाई।

इसके बाद हाथी दूसरी तरफ मुड़ जाता है और सड़क के दूसरी तरफ खड़े लोगों की तरफ दौड़ पड़ता है। लोग डर के मारे अपने घरों में दौड़ पड़ते है। इसके बाद हाथी जमीन पर बैठने लगता है। हाथी के इस रौद्र रूप को जिसने भी देखा वो खौफ से भर गया।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)