स्टोरी में आगे पढ़ें...
जब गजराज के आया गुस्सा, शख्स को सड़क पर पटका
हाथी की टक्कर से सड़क पर गिरा शख्स, बाल-बाल बचा
महावत ने बड़ी मुश्किल से पाया गुस्साए गजराज पर काबू
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक गजराज के गुस्से का ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें हाथी महावत के साथ सड़क पर जा रहा है। हाथी के ऊपर पीठ पर दो लोग बैठे हुए हैं। महावत के साथ एक और शख्स चला रहा है। हाथी भी अपनी चाल से आगे बढ़ रहा है। इसी बीच अचानक ऐसा कुछ होता है कि महावत के साथ चल रहे शख्स के सामने साक्षात मौत का तांडव शुरु हो जाता है।
वीडियो में दिख रहा है हाथी महावत के साथ शांति से चल रहा है, तभी अचानक से हाथी को गुस्सा आ जाता है, और वह महावत के साथ चल रहे शख्स पर हमला कर देता है। हाथी उसे अपनी सूंड से टक्कर मारता है और गिरा देता है, हाथी की टक्कर के बाद शख्स सड़क पर गिर जाता है, फिर हाथी उसे अपने पैरों से कुचलने की कोशिश करते है। गनीमत रही रही कि महावत ने हाथी के डंडे से काबू करने की कोशिश की तब जाकर कहीं शख्स की जान बच पाई।
इसके बाद हाथी दूसरी तरफ मुड़ जाता है और सड़क के दूसरी तरफ खड़े लोगों की तरफ दौड़ पड़ता है। लोग डर के मारे अपने घरों में दौड़ पड़ते है। इसके बाद हाथी जमीन पर बैठने लगता है। हाथी के इस रौद्र रूप को जिसने भी देखा वो खौफ से भर गया।
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ