हाल ही में 'anbukowsi123' नाम के इंस्टाग्राम यूजर ने इस वीडियो को पोस्ट किया है. जिसे कैप्शन दिया गया है- 'तमिलनाडु का सबसे तेज़ ट्रेन बुकिंग काउंटर'. पोस्ट किए जाने के बाद वीडियो को अब तक 2 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. हजारों की संख्या में लोगों ने इस वीडियो शेयर किया है. वीडियो पर शेयर, लाइक्स और व्यूज की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. वायरल वीडियो में वह शख्स सफेद-ब्लू कलर की शर्ट और ग्रे कलर का पेंट पहुने हुए है. वह यात्री को तेजी के साथ टिकट बुक करके दे रहा है.
पहले भी वायरल हो चुका है वीडियो
इस शख्स का वीडियो पहले भी वायरल हो चुका है. @मुंबईरेलयूजर्स नाम के ट्विटर अकाउंट से 29 जून 2022 को पोस्ट किया गया था. जो अब भी उनके अकाउंट पर पिन्ड [Pinned] है. तब उन्होंने वीडियो को कैप्शन दिया था, 'भारतीय रेलवे में कहीं, यह इतना तेज़ है, 15 सेकंड में तीन यात्रियों को टिकट दे रहा है.'
कहा जाता है कि हुनर छुपाए नहीं छिपता है. कुछ ऐसा ही इस शख्स के साथ हुआ है, उनके हुनर एक बार फिर सोशल मीडिया में तहलका मचा दिया है. दिल को छू लेने वाला यह वीडियो इस बात को भी साबित करता है कि आधुनिक तकनीक को अपनाने और उसमें महारत हासिल करने के लिए उम्र कोई बाधा नहीं हो सकती है.