Viral Video: न जाने कब मौत आ जाये! सिनेमा हॉल में गदर-2 फिल्म देखने गए युवक ने खड़े-खड़े तोड़ा दम, देखें दहला देने वाला वीडियो

Digital media News
By -
0
Viral Video: न जाने कब मौत आ जाये! सिनेमा हॉल में गदर-2 फिल्म देखने गए युवक ने खड़े-खड़े तोड़ा दम, देखें दहला देने वाला वीडियो

न जाने कब मौत आ जाये! यूपी के लखीमपुर खीरी में फिल्म देखने गए एक युवक की हार्ट अटैक से मौत हो गई इसका एक हैरान कर देने वाला CCTV फूटेज भी सामने आया है। जिसमें युवक एक सिनेमा हॉल में गदर-2 फिल्म देखने का इंतजार करता है कि चलते ही उसे सीने में जोर से दर्द उठती है और वह कुर्सियों पर जा गिरता है। घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। बताया जा रहा है कि युवक थाना सदर कोतवाली क्षेत्र के द्वारकापुरी मोहल्ले का रहने वाला था और 32 वर्षीय का था। युवक की पहचान अक्षत तिवारी के तौर पर हुई है। अक्षत तिवारी महेवागंज में रजत मेडिकल स्टोर के नाम से दवाई की दुकान चलाते थे। सदर कोतवाली के फन मॉल की घटना बताई जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)