सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पाकिस्तान की मशहूर पत्रकार नायला इनायत एक लड़के से साइंस की बातें पूछती नजर आ रही हैं. ये ऐसी बातें हैं, जो बेहद ही आम हैं, जिसके बारे में हम बचपन से ही किताबों में पढ़ते आ रहे हैं, लेकिन उस लड़के ने तो पूरी साइंस ही बदल कर रख दी. उसने बताया कि पृथ्वी गोल नहीं बल्कि बिल्कुल समतल है. उसने बताया कि वह मदरसे में पढ़ा है और वहां बताया गया है कि पृथ्वी घूमती ही नहीं है बल्कि चांद और सूरज उसके इर्द-गिर्द घूमते हैं. इसी वजह से मौसम ठंडा और गर्म होता है और दिनों का छोटा-बड़ा होना भी सूरज के साथ ही है. ये सुनने के बाद पत्रकार कहती है कि देखिए मदरसा के बच्चे आज ऐसी बात बता गए हैं कि आइंस्टीन भी नहीं बता कर गए.
I burned my Science books after hearing this upcoming madrasa scientist from Pakistan. pic.twitter.com/y3CJFmvNmF
— Krishna (@Atheist_Krishna) August 27, 2023
रेस्टोरेंट में निकली नौकरी, सुविधाएं ऐसी कि कॉरपोरेट जॉब भी हो जाए फेल!
देखिए मजेदार वीडियो
इस मजेदार वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर @Atheist_Krishna नाम की आईडी से शेयर किया गया है और मजाकिया अंदाज में कैप्शन में लिखा है, 'पाकिस्तान के इस उभरते हुए मदरसा वैज्ञानिक के बारे में सुनने के बाद मैंने अपनी विज्ञान की किताबें ही जला दीं'.
एक मिनट 25 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 5 लाख से भी अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि हजारों लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है और तरह-तरह की मजेदार प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा है, 'यह वीडियो मैंने अपने साइंस टीचर को भेजा और अब वो जवाब नहीं दे रहे हैं. कहीं हार्ट फेल न हो गया हो', तो एक अन्य यूजर ने लिखा है, 'इसकी सब बातों को मिलाकर एक किताब छपवानी चाहिए, जिससे आगे पढ़ने वालों को भी प्रोसेस के तहत जाहिल बनाया जाए'.
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ