Bihar: बिहार के आरा में रेस्टोरेंट मैनेजर की हत्या, बदमाशों ने गर्दन में मारी गोली, मैनेजर देर रात बाइक से जा रहा था अपने घर

Digital media News
By -
0
Bihar: बिहार के आरा में रेस्टोरेंट मैनेजर की हत्या, बदमाशों ने गर्दन में मारी गोली, मैनेजर देर रात बाइक से जा रहा था अपने घर

 आरा में हथियार बंद बदमाशों ने एक निजी होटल के रेस्टोरेंट मैनेजर की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना को अंजाम उस वक्त दिया गया जब होटल मैनेजर देर रात काम कर बाइक से अपने घर जा रहा था. इसी बीच किसी ने उसे गोली मार दी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने अपने ही पट्टीदारों पर जमीनी विवाद में हत्या करने का आरोप लगाया है.

पूरा मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दौलतपुर बलुआ गांव स्थित पुलिया के पास की है. वहीं हत्या की इस घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे मामले की छानबीन में जुट गए हैं. मृतक बड़हरा थाना क्षेत्र के फरना गांव निवासी गणेश सिंह उर्फ मुन्नी सिंह के 24 वर्षीय पुत्र विशाल सिंह है. जो आरा के रमना मैदान स्थित एक निजी होटल में मैनेजर के रूप में काम करता था, मृतक मां-बाप का इकलौता पुत्र था.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)