UP: यूपी के गोरखपुर में 3 साल की बच्ची की रेप के बाद हत्या, घटना के 2 दिन बाद बच्ची की लाश हुई बरामद

Digital media News
By -
2 minute read
0
UP: यूपी के गोरखपुर में 3 साल की बच्ची की रेप के बाद हत्या, घटना के 2 दिन बाद बच्ची की लाश हुई बरामद गोरखपुर. यूपी के गोरखपुर से मानवता को शर्मसार कर देने वाली एक घटना आई है. 3 साल की बच्ची को अगवा करने के बाद उसके साथ रेप किया गया फिर हत्या कर दी गई. घटना चिलुआताल इलाके की है. मासूम बच्ची का अपहरण कर हत्या के मामले का सनसनीखेज खुलासा पुलिस ने किया. दरअसल दुष्कर्म के आरोप में जेल से छूटे बदमाश ने ही बच्ची की हत्या को अंजाम दिया था.

चौंकाने वाली बात यह है कि हत्या के पहले बदमाश ने बच्ची के साथ दुष्कर्म भी किया था, ऐसे में पहचान उजागर होने के डर से बदमाश ने बच्ची की हत्या की थी, जबकि वारदात के बाद हत्यारोपी मौके से फरार हो गया था. मामले की गहराई से तफ्तीश के दौरान हत्यारोपी मिथिलेश विश्वकर्मा को गिरफ्तार करने के साथ ही पूरे मामले का खुलासा किया गया. एसएसपी डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि संदिग्ध परिस्थितियों में 3 साल की बच्ची अपने घर से लापता हुई थी.

घटना के दो दिन बाद घर के थोड़ी दूर पर बच्ची का शव बरामद किया गया था, जिसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने उसमें दुष्कर्म की धारा भी जोड़ दी थी. एसएसपी ने बताया है कि दुष्कर्म की धारा जोड़ जाने के बाद से ही पुलिस की जांच के दायरे में ऐसा शख्स घूम रहा था जो पूर्व में इस तरह की घटना को अंजाम दे चुका था. तफ्तीश के दौरान गांव का मिथिलेश विश्वकर्मा जो साल 2020 में अपनी ही भतीजी के साथ दुष्कर्म के आरोप में जेल जा चुका था उसके जेल से छूटने की बात सामने आई थी.

इ पर आरोपी मिथिलेश विश्वकर्मा को हिरासत में लेकर जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो पूरे मामले का खुलासा हुआ है. गौरतलब है कि चिलुआताल इलाके के परमेश्वरपुर गांव में तीन साल की बच्ची शनिवार की रात दो बजे अचानक लापता हो गई थी. पुलिस ने इस केस में अज्ञात पर अपहरण का केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू की थी. इस बीच सोमवार की सुबह घर से थोड़ी दूरी पर सात फीट ऊंची बाउंड्रीवाल के अंदर रोशनी की लाश मिली थी. इस सनसनीखेज मामले का बुधवार को पुलिस ने खुलासा किया है.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)