Rajasthan: जयपुर में भीड़ ने महिला की लात-घूंसों से की पिटाई, 7 लोग गिरफ्तार, देखें वीडियो, जानें पूरा मामला

Digital media News
By -
1 minute read
0
Rajasthan: जयपुर में भीड़ ने महिला की लात-घूंसों से की पिटाई, 7 लोग गिरफ्तार, देखें वीडियो, जानें पूरा मामला Jaipur Horror राजस्थान के जयपुर से एक मानसिक रूप से बीमार महिला का बीच सड़क पर सरेआम पिटाई का वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में साफ़ देखा जा रहा है कि भीड़ का एक हिस्सा महिला को बीच सड़क पर बेरहमी से पीट रही है. भीड़ ने महिला को के घर में घुसकर उसे बालों और कपड़ों के साथ खींचते हुए बाहर लाए. जिसके बाद लोगों ने उसके साथ मारपीट की. हालांकि खबर लगते ही मालपुरा गेट थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन पुलिस के आने के बाद भी आरोपियों ने महिला के साथ मारपीट करना जारी रखा. हालांकि पुलिस ने महिला को किसी तरह से बचाकर अस्पताल पहुंचाया. पुलिस के अनुसार मामला 20 जुलाई का है. इसका वीडियो अब सामने आया है. मामले में पुलिस का कहना है कि महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है, उसने धर्म विरोधी बातें घर पर लिख दी थीं. इसके चलते स्थानीय निवासी उग्र हो गए.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)