Omg: सात बच्चों की मां को हुआ 20 साल के युवक से प्यार, पति बच्चों को छोड़, प्रेमी संग हुई फरार, जानें पूरा मामला
भरतपुर. पूर्वी राजस्थान के भरतपुर जिले में प्रेम प्रसंग (Love Affairs) का अनोखा मामला सामने आया है. यहां एक सात बच्चों की मां को 20 साल के युवक से प्यार हो गया. वह उसके प्यार में इतनी अंधी हो गई कि पति और सात बच्चों को छोड़कर अपने प्रेमी संग फरार हो गई. इस महिला का सबसे छोटा बेटा छह माह का है. हैरानी की बात यह है कि महिला का प्रेमी कोई और नहीं बल्कि उसके पति का दोस्त ही है. अब पीड़ित पति ने कोर्ट से इस्तगासे के जरिए पुलिस थाने में इस संबंध में मामला दर्ज कराया है.
अवैध प्रेम संबंधों का यह मामला भरतपुर के उद्योग नगर थाना इलाके में सामने आया है. पीड़ित पति ने अपने बच्चों के साथ पुलिस थाने पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है. पीड़ित पति पीतम अपने सात बच्चे और पत्नी सुनीता के साथ रारह गांव में मकान किराए पर लेकर रहता है. उसके साथ उसी का एक दोस्त महेश मजदूरी करता था. पीतम का कहना है उसी दौरान उसकी पत्नी का महेश के साथ प्रेम प्रसंग का | चक्कर चल गया. उसके बाद उसकी पत्नी उसे और बच्चों को छोड़कर
महेश के साथ भाग गई.
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ