अवैध प्रेम संबंधों का यह मामला भरतपुर के उद्योग नगर थाना इलाके में सामने आया है. पीड़ित पति ने अपने बच्चों के साथ पुलिस थाने पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है. पीड़ित पति पीतम अपने सात बच्चे और पत्नी सुनीता के साथ रारह गांव में मकान किराए पर लेकर रहता है. उसके साथ उसी का एक दोस्त महेश मजदूरी करता था. पीतम का कहना है उसी दौरान उसकी पत्नी का महेश के साथ प्रेम प्रसंग का | चक्कर चल गया. उसके बाद उसकी पत्नी उसे और बच्चों को छोड़कर
महेश के साथ भाग गई.