देश के खिलाफ साजिश रचने वाला ISI एजेंट यूपी के मेरठ से गिरफ्तार, वॉटसऐप पर पाकिस्तान भेजी थी राफेल की डिटेल

Digital media News
By -
1 minute read
0
देश के खिलाफ साजिश रचने वाला ISI एजेंट यूपी के मेरठ से गिरफ्तार, वॉटसऐप पर पाकिस्तान भेजी थी राफेल की डिटेल


Pakistani agent kaleem ahmed: 

यूपी पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) को उस वक्त बड़ी सफलता मिली, जब उसने पाकिस्तानी इंटेलीजेंस एजेंसी से जुड़े कलीम अहमद नाम के शख्स को यूपी के मेरठ से गिरफ्तार कर लिया। कलीम पाकिस्तानी एजेंसी के साथ मिलकर साजिश के तहत अवैध हथियार जमा कर रहा था।

एसटीएफ ने एक बयान जारी करते हुए बताया कि कलीम अहमद अवैध तरीके से हथियार जमा कर रहा था और इन लोगों की साजिश थी कि भारत में कुछ बड़ी हमले की वारदातों को अंजाम दिया जाए।

यूपी एसटीएफ ने बताया, 'पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी कलीम अहमद के जरिए भारत की एकता और अखंडता को नुकसान पहुंचाना चाहती थी। ये लोग अलग-अलग जगहों पर कुछ बड़ी वारदात करना चाहते थे, जिससे सामाजिक सौहार्द बिगड़े और देश की आंतरिक और बाहरी सुरक्षा के लिए खतरा पैदा हो। कलीम ने भारत में सुरक्षा के नजरिए से अहम माने जाने वाली जगहों और राफेल विमान की तस्वीरें और इनसे जुड़ी जानकारी व्हाट्सएप के जरिए आईएसआई और पाकिस्तान में आतंकवादी संगठनों को भी भेजी थी।'

देश के खिलाफ साजिश में कलीम का भाई भी शामिल
एसटीएफ के मुताबिक, 'कलीम कुछ युवाओं को उकसा रहा था कि वो भारत में जिहाद फैलाने के काम पर लगें। अभी 4-5 दिन पहले ही कलीम पाकिस्तान से लौटा था। पुलिस को अपने खुफिया सूत्रों से खबर मिली की कलीम अहमद आईएसआई के लिए काम कर रहा है। यही नहीं, इस साजिश में उसके साथ उसका भाई तहसीन उर्फ तसीम भी शामिल है।'

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)