Bihar: कहीं दहेज़ लोभियों ने विवाहिता की हत्या की तो कहीं बदमाशो ने पैक्स अध्यक्ष को गोलियों से भूना सहित 7 बड़ी खबरें
मोतिहारी
दहेज में रुपए नहीं देने पर ससुराल वालों ने विवाहिता की हत्या, मृतिका की मां बाप ने 6 लोगों पर कराया प्राथमिक की दर्ज। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेजा। संग्रामपुर थाना क्षेत्र के ईजरा गांव का है मामला।
*✍️🚨बिहार में गांव-शहर बदमाशों का कहर! वैशाली में पैक्स अध्यक्ष पर 5 राउंड फायरिंग, बाइक सवार अपराधियों ने मारी गोली*
*VAISHALI :* बिहार में अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर है। अपराधी लगातार अपने काले कारनामों को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस प्रशासन को चुनौती दे रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ लगातार रात में बढ़ रहे क्राइम के बावजूद पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए सीएम नीतीश कुमार कहते हैं कि - कहां अपराध हो रहा है,सबकुछ कंट्रोल में ही तो है, जरा दूसरों राज दूसरे राज्यों में जाकर देखिए क्या हाल है? इस बीच अब वैशाली में आज अगले सुबह अपराधियों ने टैक्स अध्यक्ष पर पांच राउंड फायरिंग की है जिसमें उनके कमर और कंधे में गोली लगी है और वह गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, वैशाली में बदमाशों ने पैक्स अध्यक्ष और पूर्व मुखिया ललन सिंह को गोली मार दी है। ललन सिंह पर कुल 5 राउंड फायरिंग की गई है जिसमें एक गोली उनके कमर और दूसरी गोली उनके कंधे पर लगी है। जिसके बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया है।
बताया जा रहा है कि, यह घटना करताहा थाना क्षेत्र के मिडिल स्कूल के पास की है। जहां बेखौफ अपराधियों ने पैक्स अध्यक्ष ललन सिंह पर गोली चला दी है। अपराधी तीन की संख्या में एक बाइक पर सवार होकर आए थे और दनादन गोलियां बरसाते हुए मौके से फरार हो गए। इस घटना के बाद घायल ललन सिंह को फिलहाल निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है जहां उनकी स्थिति काफी गंभीर बताई जा रही है।
*✍️🚨बच्चा चोरी के आरोप में युवक को गिरफ्तार किया गया*
*आदापुर*
भारत- नेपाल सीमा से सटे नेपाल के अमवा गांव से बच्चा चोरी के आरोप में स्थानीय थाना क्षेत्र के मूर्तियां गांव निवासी म.तबरेज को नेपाल सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार प्रत्येक दिन की भांति उक्त युवक अपने गांव से सटे सीमा पार नेपाल से शराब पीकर वापस लौट रहा था। इसी क्रम में एकांत पाकर दो बच्चें को एक बोरी में उठाकर ज्योंही आगे बढ़ा कि खेत मे काम कर रही कुछ महिलाओं ने शोर मचाना शुरू किया। इसके बाद हो हल्ला सुनकर स्थानीय लोगों के साथ साथ नेपाली सशस्त्र बल के जवानों ने उक्त युवक को पकड़ लिया। जिसके बाद उसे कलैया जिला पुलिस कार्यालय में सुपुर्द कर दिया गया है।
*✍️🚨फजीहत के बाद एक्शन में आये नीतीश: तेजप्रताप यादव को अटल पार्क का नाम बदलने से रोका गया, कार्यक्रम स्थगित*
*PATNA:* पांच दिन पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की समाधिस्थल पर जाकर श्रद्धांजलि दे रहे थे. लेकिन आज खबर आयी कि पटना में स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर मौजूद पार्क का नाम बदला जा रहा है. बिहार के वन पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव अटल पार्क का नाम बदलकर कोकोनट पार्क कर आज उसका उद्घाटन करने जा रहे थे. इस मामले ने तूल पकड़ लिया और नीतीश कुमार की जमकर फजीहत हुई. इसके बाद पार्क का उद्घाटन टाल दिया गया है. वैसे सरकार की ओर से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर ये दावा किया गया है कि विवादों में आये पार्क का असली नाम कोकोनट पार्क ही है.
दरअसल पटना के कंकड़बाग में एक पार्क का नाम 2018 में ही अटल पार्क रखा गया था. वहां स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा भी लगी है. एक दिन पहले बिहार सरकार के वन एवं पर्यावरण विभाग द्वारा जानकारी दी गयी कि इस पार्क का नाम कोकोनट पार्क है और सोमवार को मंत्री तेजप्रताप यादव इस पार्क का उद्घाटन करेंगे. दरअसल तेजप्रताप यादव इन दिनों पटना के पार्कों का उद्घाटन करने में लगे हैं. पहले से मौजूद पार्कों को रंगरोगन कर तेजप्रताप यादव के हाथों उद्घाटन होने का शिलापट्ट लगाया जा रहा है. सोमवार को जैसे ही अटल पार्क का नाम बदल कर कोकोनट पार्क रखने और उसका उद्घाटन तेजप्रताप यादव के हाथों होने की खबर आय़ी, सूबे में सियासी घमासान छिड़ गया. बीजेपी ने राज्य सरकार पर कड़ा हमला बोला.
इस प्रकरण में सबसे ज्यादा फजीहत नीतीश कुमार की होने लगी. दरअसल नीतीश कुमार इन दिनों अपने हर भाषण में श्रद्धेय अटल जी के नाम का जिक्र जरूर करते हैं. पांच दिन पहले उन्होंने दिल्ली जाकर स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि के मौके पर उनके समाधिस्थल पर श्रद्धांजलि दी थी. उस दौरान भी उन्होंने ये बताया था कि श्रद्धेय अटल जी उन्हें कितना मानते थे. लेकिन बिहार में अटल पार्क का नाम बदले जाने की खबर से नीतीश कुमार की फजीहत होने लगी. सरकारी सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक नीतीश कुमार ने वन एवं पर्यावरण विभाग के आलाधिकारियों से बात कर उस पार्क का उद्घाटन रोकने का निर्देश दिया. नीतीश ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक के लिए सीएम हाउस पहुंचे तेजस्वी यादव से भी बात की. इसके बाद कोकोनट पार्क का उद्घाटन टाल दिया गया.
उधर, बिहार सरकार के वन एवं पर्यावरण विभाग ने सफाई दी है. विभाग ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि इस पार्क को पूर्व से ही कोकोनट पार्क के रूप में जाना जाता रहा है. 2018 में दी सेचुएशन एंड डेवलपमेंट फाउंडेशन नामक निजी संस्था द्वारा इस पार्क में पूर्व प्रधानमंत्री स्व० अटल बिहारी वाजपेयी जी की बहुत छोटी प्रतिमा लगाकर इसके मुख्य गेट पर राष्ट्रवाद भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी पार्क, पी० सी० कॉलोनी, कंकड़बाग, पटना का द्वारपट लगा दिया गया. लेकिन इसका वास्तविक नाम कोकोनट पार्क है. इसका उन्नयन और सौंदर्यीकरण कराया गया है और उसका उद्घाटन मंत्री तेजप्रताप यादव को करना था. किसी भी प्रकार के भ्रम की स्थिति न हो इसलिए इस पार्क के उद्घाटन को आज स्थगित कर दिया गया है.
*✍️🚨जमाने बाद ससुराल जाएंगे लालू, बोले- गांव जाएंगे तो सभी पुराने दोस्तों से भेंट होगा.. राबड़ी देवी के यहां भी जाएंगे*
*GOPALGANJ:* किडनी ट्रांसप्लांट कराने के बाद पहली बार अपने गृह जिला गोपालगंज पहुंचे लालू प्रसाद खासे उत्साहित नजर आए। गोपालगंज सर्किट हाउस में आराम करने के बाद मंगलवार की सुबह लालू थावे मंदिर जाएंगे और वहां माता के दर्शन करने के बाद अपने गांव फुलवरिया के लिए रवाना हो जाएंगे। सर्किट हाउस में मीडिया से बात करते हुए लालू ने अपने पुराने दोस्तों को याद किया और कहा कि गांव जाने के साथ साथ वे अपने ससुराल भी जाएंगे और वहां के लोगों से भी मुलाकात करेंगे।
दरअसल, करीब तीन साल के बाद लालू सोमवार को अपनी पत्नी पूर्व सीएम राबड़ी देवी के साथ अपने गृह जिला गोपालगंज पहुंच गए। यहां मीडियाकर्मियों से बात करते हुए लालू ने कहा कि, ‘गोपालगंज के दियारा के बारे में तो आप लोगों को मालूमे है.. बाइक पर बैठकर घूमे थे। आए हैं तो पुराने मित्रों को ढूंढकर मिलने की कोशिश करेंगे। आज भी गांव में जो हमारे पुराने साथी हैं उनके बारे में पूछ रहे थे कि हैं कि नहीं। उसमें से बहुत लोगों को देहांत हो गया है और कुछ लोग अभी हैं, गांव जाएंगे तो सभी लोगों से भेंट होगा। अपने ससुराल भी जाएंगे और वहां भी ससुराल के लोगों से मुलाकात करेंगे।
इस दौरान लालू ने अपनी बेटी रोहिणी आचार्या की खूब सराहना की और बताया कि कैसे रोहिणी ने उनकी जान बचाई। लालू ने कहा कि, ‘आपलोग तो जानते ही हैं कि किडनी के रोग से ग्रसित थे। हमारी बेटी रोहिणी आचार्या जो सिंगापुर में रहती है उसने मुझे जीवन दान दिया। बिना अपनी जान की परवाह किए रोहिणी ने अपनी किडनी हमको डोनेट किया। दुनिया के सबसे बड़े डॉक्टर जो चीन के रहने वाले हैं उन्होंने किडनी ट्रांसप्लांट किया। तीन चार महीना तक वहां रूके और डॉक्टर ने जब छोड़ा तो अपने देश वापस लौट आए। डॉक्टर के सुझाव को फॉलो कर रहे हैं लेकिन जीभ चटोरी के कारण कभी कभी उसका उल्लंघन भी हो जाता है।
ब्रेकिंग
मोतिहारी
*मेयर पति देवा गुप्ता पर हुआ एफआईआर दर्ज*........
......चकिया में हुए ठेकेदार हत्याकांड में
देवा गुप्ता, राहुल सिंह,कुणाल सिंह सहित पाँच नामजद और पाँच अज्ञात पर हुआ है एफआईआर दर्ज।
Source: digital media news
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ