Viral Video: चाय की दुकान पर बजा नागिन फिल्म का गाना, साउंड बॉक्स से निकला किंग कोबरा, देखें वीडियो

Digital media News
By -
1 minute read
0
Viral Video: चाय की दुकान पर बजा नागिन फिल्म का गाना, साउंड बॉक्स से निकला किंग कोबरा, देखें वीडियो 

लखीमपुर खीरी. उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिल के एक चाय की टपरी पर नागिन फिल्म का गाना बजते ही साउंड बॉक्स से किंग कोबरा निकल आया. जिसके बाद वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया.' पूरी घटना लखीमपुर खीरी के गोला तहसील के मैलानी थाना क्षेत्र के गंगापुर गांव की है. ओम प्रकाश के चाय की दुकान में रखे साउंड बॉक्स में जैसे ही नागिन का गाना बजा तो उसमें से एक किंग कोबरा सांप निकल आया. सांप को दुकान में देख कर चाय पीने आए ग्राहकों में भगदड़ मच गई. सूचना पाकर सांप पकड़ने वाला एक युवक मौके पर पहुंचा. उसने एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद साउंड बॉक्स से निकले किंग कोबरा सांप को काबू में किया और फिर उसे एक बोरी में रखकर नदी किनारे ले जाकर छोड़ दिया.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)