Viral Video: मुंह में नोट दबाकर लड़कियों ने किया धमाकेदार डांस, देखने वाले रह गए दंग, वीडियो हुआ वायरल

Digital media News
By -
2 minute read
0
Viral Video: मुंह में नोट दबाकर लड़कियों ने किया धमाकेदार डांस, देखने वाले रह गए दंग, वीडियो हुआ वायरल लड़कियां कुछ भी करें, लोग उन्हें तुरंत जज करने लगते हैं. वो कैसे बैठती हैं, कैसे चलती हैं, कैसे बात करती हैं और शादियों में कैसे डांस करती हैं. शादी-ब्याह या फिर किसी पार्टी के माहौल में लड़के तो दिल खोलकर देसी अंदाज में डांस कर लेते हैं, पर लड़कियों से उम्मीद की जाती है कि वो सौम्य और सभ्य तरीके से पेश आएं. पर इन दिनों एक वीडियो वायरल (Girls dance in saree on road video) हो रहा है, जिसमें दो लड़कियां, बिना समाज की परवाह किए, अपनी मस्ती में दिल खोलकर डांस करती नजर आ रही हैं. भले ही वहां खड़े लोग उन्हें घूर रहे हों, पर लड़कियों को यूं मस्ती में नाचते देखना, दिल खुश कर देगा!दिल्ली की कंटेंट क्रिएटर और इंस्टाग्राम यूजर @thenehanirwal पर हाल ही में एक वीडियो (girls hold note in mouth dancing video) पोस्ट किया गया है जो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दो लड़कियां (girls dancing on road video) साड़ी पहनकर ढोल पर नाचती नजर आ रही हैं. दोनों के नाचने का अंदाजा पूरा टपोरियों वाला है क्योंकि दोनों मुंह में नोट दबाकर नागिन डांस के स्टेप्स करती दिख रही हैं. उनके डांस का अंदाज कमाल का है. पर शायद हर किसी को नाचना पसंद नहीं आ रहा है.

घूरने लगे लोग

वायरल वीडियो में एक गली दिख रही है जिसपर कई लोग खड़े हैं और उनके बीच में दो लड़कियां साड़ी पहनकर डांस कर रही हैं. उनके आसपास ढोल बजाने वाले नजर आ रहे हैं. दोनों ने मुंह में नोट दबाई है और ढोल की बीट पर नाच रही हैं. वहां खड़े लोग उन्हें देखकर असहज होते दिख रहे हैं. पीछे कुछ आंटियां भी खड़ी हैं जो उन्हें देखकर जज कर रही हैं और मुंह बना रही हैं. उनके चेहरे से साफ पता चल रहा है कि वो लड़कियों के डांस को गलत समझ रही हैं. पर लड़कियों को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ रहा है, वो मजे से डांस कर रही हैं.

वीडियो हो रहा है वायरल

इस वीडियो को 13 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा कि पीछे जो आंटी हैं, वो गुस्से में लग रही हैं. एक ने कहा कि पीछे खड़े भाई लोग भी देखकर सोच रहे होंगे कि हमारे लिए भी रिश्ते आने बंद हो जाएंगे. एक ने कहा कि पीछे आंटी जज कर रही हैं. एक ने कहा कि एक भाई एंजॉय कर रहा है और एक किसी से नजर नहीं मिला पा रहा है. एक ने कहा कि इतना ही कॉन्फिडेंस चाहिए जिंदगी में!

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)