घूरने लगे लोग
वायरल वीडियो में एक गली दिख रही है जिसपर कई लोग खड़े हैं और उनके बीच में दो लड़कियां साड़ी पहनकर डांस कर रही हैं. उनके आसपास ढोल बजाने वाले नजर आ रहे हैं. दोनों ने मुंह में नोट दबाई है और ढोल की बीट पर नाच रही हैं. वहां खड़े लोग उन्हें देखकर असहज होते दिख रहे हैं. पीछे कुछ आंटियां भी खड़ी हैं जो उन्हें देखकर जज कर रही हैं और मुंह बना रही हैं. उनके चेहरे से साफ पता चल रहा है कि वो लड़कियों के डांस को गलत समझ रही हैं. पर लड़कियों को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ रहा है, वो मजे से डांस कर रही हैं.
वीडियो हो रहा है वायरल
इस वीडियो को 13 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा कि पीछे जो आंटी हैं, वो गुस्से में लग रही हैं. एक ने कहा कि पीछे खड़े भाई लोग भी देखकर सोच रहे होंगे कि हमारे लिए भी रिश्ते आने बंद हो जाएंगे. एक ने कहा कि पीछे आंटी जज कर रही हैं. एक ने कहा कि एक भाई एंजॉय कर रहा है और एक किसी से नजर नहीं मिला पा रहा है. एक ने कहा कि इतना ही कॉन्फिडेंस चाहिए जिंदगी में!