Viral Video : जब कटहल तोड़ने पेड़ पर चढ़े शख्स के पैरों से लिपट गया सांप, वीडियो देख कांप जायेगी रूह, देखें वीडियो

Digital media News
By -
2 minute read
0
Viral Video : जब कटहल तोड़ने पेड़ पर चढ़े शख्स के पैरों से लिपट गया सांप, वीडियो देख कांप जायेगी रूह, देखें वीडियो Viral Video : सिर मुंडाते ओले पड़े कहावत आपने खूब सुनी होगी। ऐसा ही कुछ हुआ इस शख्स के साथ। ये पेड़ पर चढ़ा तो था कटहल तोड़ने लेकिन उसके पैरों से एक बड़ा सा सांप लिपट गया। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो रोंगटे खड़े करने वाला है। यहां […]

Viral Video : सिर मुंडाते ओले पड़े कहावत आपने खूब सुनी होगी। ऐसा ही कुछ हुआ इस शख्स के साथ। ये पेड़ पर चढ़ा तो था कटहल तोड़ने लेकिन उसके पैरों से एक बड़ा सा सांप लिपट गया। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो रोंगटे खड़े करने वाला है।

यहां एक शख्स कटहल के पेड़ पर फल तोड़ने चढ़ा था। उसका इरादा तो कटहल तोड़ने का था लेकिन कोई और वहां घात लगाकर बैठा था, जिसका इरादा कुछ और ही था। वो शख्स जब कटहल तोड़ने में मगन था तभी उसे अपने पैरों पर कुछ सरसराहट महसूस हुई। उसने जब झुककर देखा तो रोंगटे खड़े हो गए। उसके पैरों पर एक बड़ा सा सांप लिपटा हुआ था।

इतने बड़े सांप को देखकर उसकी सिट्टी पिट्टी गुम हो जाती है। वो एक ऐसी जगह था जहां से भागना भी संभव नहीं। वो ज्यादा हिल भी नहीं सकता था क्योंकि अगर सांप को खतरा महसूस होता तो वो उसपर हमला कर देता। वो किसी तरह धीर धीरे उसे दूर हटाने की कोशिश करता है। वीडियो में हम देख सकते हैं कि कैसे युवक की घबराई आवाज निकल रही है और उसकी आंखों में आंसू भी आ जाते हैं। ये वीडियो किसी का भी दिल दहला सकता है। हालांकि इसके बाद क्या हुआ, ये पता नहीं चल पाया है लेकिन हम उम्मीद करते हैं कि ये शख्स सुरक्षित होगा। वीडियो को इंस्टाग्राम पर rk_rofiqofficial__04 हैंडल से शेयर किया गया है और अब तक इसे डेढ़ लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)