बह गई मां! समुद्र में डूबी महिला, VIRAL
आपस में भिड़ गए कोबरा नेवला
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कोबरा को देखकर नेवला उसके पास पहुंच जाता है उसपर हमला कर देता है. नेवला के हमले से बचने के लिए कोबरा भी उसपर वार करता है लेकिन नेवला बिना डरे कोबरा से भिड़ जाता है फिर क्या था, दोनों एक दूसरे को मारने लगते हैं. कोबरा अपना फन उठाकर नेवला पर हमला करता है लेकिन नेवला उछलकर उसके फन को पकड़ लेता है जमीन पर रगड़ने लगता है.
النمس يقضي على الكوبرا السوداء 🔥 pic.twitter.com/6739SbHMVP
— عالم الحيوانات المفترسة والاليفه🗺 (@em4g1) July 15, 2023
नेवला के चुंगल से निकलने के लिए कोबरा कुंडली लगाने लगता है लेकिन उसकी कोई चाल काम नहीं आती. नेवला कोबरा के फन को पकड़कर उधर-उधर घुमाने लगता है उसके फन को लगातार नोंचता रहता है. आखिर में कोबरा एक बार नेवला के चुंगल से निकल भी जाता है लेकिन नेवला एक बार फिर से उसपर हमला कर देता है. नेवला के इस हमले में कोबरा की मौत हो जाती है. इस वीडियो को अब तक 50 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ