Viral Video: गजराज के साथ सेल्फी लेना चाह रहे थे युवक, गुस्साए हाथियों के झुंड ने बोल दिया हमला, उल्टे पांव भागने लगे युवक

Digital media News
By -
2 minute read
0
Viral Video: गजराज के साथ सेल्फी लेना चाह रहे थे युवक, गुस्साए हाथियों के झुंड ने बोल दिया हमला, उल्टे पांव भागने लगे युवक Elephants Attack Viral सोशल मीडिया (Social Media) के इस दौर में अधिकांश लोग सेल्फी (Selfie) लेने या रील्स बनाने के लिए खुद को जोखिम में डालने से भी नहीं कतराते हैं. कई बार लोग अपनी जान को खतरे में डालकर जंगली जानवरों (Wild Animals) के साथ सेल्फी लेने के लिए उनके बेहद करीब पहुंच जाते हैं, जिसके चलते कई बार जानवर उन पर हमलावर भी हो जाते हैं. इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें तीन युवक सेल्फी लेने के लिए हाथियों के झुंड (Herd of Elephants) के करीब पहुंच जाते हैं, लेकिन उनकी यह हरकत हाथियों (Elephants) को पसंद नहीं आती है और हाथियों का पूरा झुंड युवकों पर हमला करने के लिए उन्हें दौड़ा लेता है.

इस वीडियो को भारतीय वन सेवा अधिकारी सुशांत नंदा ने ट्विटर पर शेयर किया है. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 20.2k व्यूज मिल चुके हैं. इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है- सेल्फी लेने के लिए वे न सिर्फ बेवकूफी वाली हरकतें करते हैं, बल्कि इसे बड़े जोश के साथ करते हैं. गुस्सैल हाथी ने सड़क पर किया तांडव, किनारे खड़ी बाइक को गेंद की तरह हवा में उछालकर फेंका (Watch Viral Video)



बताया जा रहा है कि यह वीडियो उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले का है, जहां तीन युवक हाथियों के झुंड के साथ सेल्फी ले रहे थी, तभी हाथियों को गुस्सा आ गया और उन्होंने इन युवकों पर अटैक कर दिया, जिसके चलते अपनी जान बचाने के लिए युवकों को वहां से भागने पर मजबूर होना पड़ा. खबरों की मानें तो यह घटना तब हुई जब तीन लोग दुधवा टाइगर रिजर्व से गुजरते समय हाथियों के साथ सेल्फी लेने लगे, जिससे हाथियों को गुस्सा आ गया और उन्होंने तीनों को दौड़ा लिया.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)