हाल ही में फेमस ब्लाॅगर विशाखा का केदारनाथ में अपने प्रेमी को अंगूठी पहनाने और प्रपोज करने वीडियो वायरल हुआ था। जिस पर जमकर बवाल हुआ। इस बार केदारनाथ मंदिर परिसर में भोलेनाथ के सामने पति ने पत्नी की मांग में सिंदूर भरा। ये वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है।
Despite @BKTC_UK filing a police complaint against youtubers, reel makers, there seems nothing gonna stop seekers for viral content at #Kedarnath shrine. In a fresh video, a man is seen offering vermilion to his partner. Recently a girl was seen proposing a boy infront of temple. pic.twitter.com/VmR681hLGu
— Anupam Trivedi (@AnupamTrivedi26) July 5, 2023
बता दें कि केदारनाथ में मोबाइल ले जाने और रील बनाने पर मंदिर समिति प्रतिबंध लगाने की तैयारी में है। बीते दिनों में केदारनाथ धाम में इस तरह की कई घटनाएं हो चुकी हैं। जिसमें रील बनाकर वायरल की गई। इन रील पर लोगों ने आपत्ति जताई है। जिसके बाद बद्री केदार मंदिर समिति ने पुलिस को इसकी शिकायत कर आवश्यक कार्रवाई की मांग की है।
हाल ही में एक फेमस यूट्यूबर ने केदारनाथ मंदिर परिसर में अपने प्रेमी को अंगूठी देकर प्रपोज किया इतना ही नहीं घुटने पर बैठकर प्रपोज करने के बाद एक दूसरे के गले भी लगे। जिसके बाद इसे सोशल मीडिया में वायरल किया गया। इससे पहले भी केदारनाथ के गर्भगृह में पैसे उड़ाने का वीडियो वायरल हो चुका है।
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ