भेड़ को दिख गया शीशा
इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह भेड़ शीशे के सामने आ जाता है. वो उसमें खुद की शक्ल को देख लेता है. उसे यह लगने लगता है शीशे में कोई दूसरा जानवर है और उसे पंगा ले रहा है. फिर क्या था भेड़ ने शीशे पर सींगों से वार करना शुरू कर दिया. वो बार-बार जाता और शीशे में दूसरा जानवर समझकर वार करने लगता है. उसे समझ ही नहीं आ रहा था कि उसने सामने कोई और नहीं बल्कि वो खुद ही है. मगर भेड़ को यह बात कहां समझ में आने वाली थी वो लगातार शीशे पर वार करता रहा. उसकी मासूमियत इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है.
खुद से भिड़ गया भेड़
जिस तरह के नजारा वाइल्ड एनिमल से जुड़े इस वीडियो में देखने को मिल रहा है वैसा आमतौर पर कहीं देखने को नहीं मिलता है. भेड़ का यह वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर भी वायरल होने लगा है. इसे koyun नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर भी अपलोड किया गया है. हमेशा की तरह इस पर भी नेटिजन्स के रिएक्शन आने लगे हैं.
वीडियो को अभी तक करीब पांच लाख बार देखा जा चुका है और इसके व्यूज मिलियन में पहुंच चुके हैं.
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ