Viral Video: भेड़ ने शीशे में देख ली अपनी शक्ल, और उसके बाद जो किया, देखकर नहीं रोक पाएंगे हंसी, देखें वीडियो

Digital media News
By -
2 minute read
0
Viral Video: भेड़ ने शीशे में देख ली अपनी शक्ल, और उसके बाद जो किया, देखकर नहीं रोक पाएंगे हंसी, देखें वीडियो Bhed Ka Video: वाइल्ड एनिमल से जुड़े वीडियो में ज्यादातर जानवरों का खूंखार रूप ही देखने को मिलता है. लेकिन कभी-कभार उनकी मासूमियत भी देखने को मिल जाती है. इस दौरान उनकी हरकतें किसी रोते हुए बंदे को भी हंसा देती हैं. ठीक इसी तरह का एक वीडियो अभी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो एक भेड़ से जुड़ा हुआ है. इसमें देख सकते हैं कि किस तरह एक भेड़ को अचानक शीशा दिख जाता है. वो उसमें खुद की शक्ल देख लेता है मगर उसे यह लगता है कि सामने कोई दूसरा जानवर. फिर क्या था भेड़ ने तुरंत शीशे पर हमला करना शुरू कर दिया.
भेड़ को दिख गया शीशा

इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह भेड़ शीशे के सामने आ जाता है. वो उसमें खुद की शक्ल को देख लेता है. उसे यह लगने लगता है शीशे में कोई दूसरा जानवर है और उसे पंगा ले रहा है. फिर क्या था भेड़ ने शीशे पर सींगों से वार करना शुरू कर दिया. वो बार-बार जाता और शीशे में दूसरा जानवर समझकर वार करने लगता है. उसे समझ ही नहीं आ रहा था कि उसने सामने कोई और नहीं बल्कि वो खुद ही है. मगर भेड़ को यह बात कहां समझ में आने वाली थी वो लगातार शीशे पर वार करता रहा. उसकी मासूमियत इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है.
खुद से भिड़ गया भेड़

जिस तरह के नजारा वाइल्ड एनिमल से जुड़े इस वीडियो में देखने को मिल रहा है वैसा आमतौर पर कहीं देखने को नहीं मिलता है. भेड़ का यह वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर भी वायरल होने लगा है. इसे koyun नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर भी अपलोड किया गया है. हमेशा की तरह इस पर भी नेटिजन्स के रिएक्शन आने लगे हैं.

वीडियो को अभी तक करीब पांच लाख बार देखा जा चुका है और इसके व्यूज मिलियन में पहुंच चुके हैं.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)