Viral Video: 'टमाटर' चोरी करने की कोशिश कर रहा था शख्स, सांप ने दे मारा फन, वीडियो देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे

Digital media News
By -
2 minute read
0
Viral Video: 'टमाटर' चोरी करने की कोशिश कर रहा था शख्स, सांप ने दे मारा फन, वीडियो देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे Viral Video: देश में टमाटर के बढ़ते रेट से आम जनता का हाल बेहाल है. इस वजह से कई सब्जी वालों ने तो टमाटर बेचना भी छोड़ दिया. देश के कुछ हिस्सों में टमाटर 300 रुपये प्रति किलो से ज्यादा के रेट में भी बिके हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत आसपास के कई जगहों पर भी टमाटर के रेट आसमान में पहुंच चुके हैं. टमाटर के बढ़ते रेट के साथ ही इसकी चोरी की भी कई खबरें सामने आई है, जिसके बाद दुकानदार टमाटर की चोरी न हो इसके लिए बाउंसर तक रखे थे. ऐसा ही एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक जहरीला सांप टमाटर की रक्षा कर रहा है.

टमाटर उठाना चाहा तो सांप ने किया हमला

एक तरफ जहां उत्तर प्रदेश के बनारस में टमाटर की लूट न हो इसके लिए एक दुकानदार ने बाउंसर रख लिए थे. वहीं अब एक वीडियो को खूब देखा जा रहा है, जिसमें एक सांप टमाटर की रक्षा करते नजर आ रहा है. इस वीडियो में लाल-लाल टमाटरों के बीच एक जहरीला किंग कोबरा बैठा नजर आ रहा है, जो किसी को भी टमाटर के पास नहीं आने दे रहा है. यह सांप फन फैलाए टमाटर के बीच उसकी रक्षा कर रहा है. इस बीच एक शख्स ने टमाटर को उठाने की, तभी सांप ने उस पर हमला कर दिया.


यूपी में टमाटर की रक्षा के लिए लगे थे बाउंसर

देश के अलग-अलग जगहों पर स्कीम बताकर टमाटर बेची जा रही है. टमाटर के रेट बढ़ने का असर स्ट्रीट फूड विक्रेताओं पर भी खूब पड़ा है. किसी ने सोचा नहीं होगा कि टमाटर की सुरक्षा सोना-चांदी जैसे महंगे सामानों की तरह होगी. बीते दिनों यूपी में टमाटर की रक्षा के लिए बाउंसर को रखा गया था, जिसके बाद सोशल मीडिया पर इस खबर की चर्चाएं तेज हो गई थी. हालांकि इसके बाद उस दुकानदार के ऊपर कार्रवाई भी हुई थी. इस वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा गया 'खजाने से कम नहीं है टमाटर, रक्षा कर रहा खतरनाक नाग'. वहीं इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा 'खजाने की रक्षा करते नाग देवता'.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)