टमाटर उठाना चाहा तो सांप ने किया हमला
एक तरफ जहां उत्तर प्रदेश के बनारस में टमाटर की लूट न हो इसके लिए एक दुकानदार ने बाउंसर रख लिए थे. वहीं अब एक वीडियो को खूब देखा जा रहा है, जिसमें एक सांप टमाटर की रक्षा करते नजर आ रहा है. इस वीडियो में लाल-लाल टमाटरों के बीच एक जहरीला किंग कोबरा बैठा नजर आ रहा है, जो किसी को भी टमाटर के पास नहीं आने दे रहा है. यह सांप फन फैलाए टमाटर के बीच उसकी रक्षा कर रहा है. इस बीच एक शख्स ने टमाटर को उठाने की, तभी सांप ने उस पर हमला कर दिया.
यूपी में टमाटर की रक्षा के लिए लगे थे बाउंसर
देश के अलग-अलग जगहों पर स्कीम बताकर टमाटर बेची जा रही है. टमाटर के रेट बढ़ने का असर स्ट्रीट फूड विक्रेताओं पर भी खूब पड़ा है. किसी ने सोचा नहीं होगा कि टमाटर की सुरक्षा सोना-चांदी जैसे महंगे सामानों की तरह होगी. बीते दिनों यूपी में टमाटर की रक्षा के लिए बाउंसर को रखा गया था, जिसके बाद सोशल मीडिया पर इस खबर की चर्चाएं तेज हो गई थी. हालांकि इसके बाद उस दुकानदार के ऊपर कार्रवाई भी हुई थी. इस वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा गया 'खजाने से कम नहीं है टमाटर, रक्षा कर रहा खतरनाक नाग'. वहीं इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा 'खजाने की रक्षा करते नाग देवता'.
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ