वायरल हो रहा यह कॉमेडी VIDEO
लोगों के ऊपर रील बनाने का ऐसा धुन सवार हो जाता है कि वह अपने निजी जीवन के अधिकतर क्रियाकलापों को कैद कर सोशल मीडिया पर डालने लग जाते हैं. खाना-पीना से लेकर वे कहीं भी थोड़ी दूर ट्रेवल करने के लिए निकलते हैं तो तुरंत उसे भी सोशल मीडिया पर डालने लगते हैं. आज हम आपको दिखाने जा हैं कि आखिर एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर का जीवन कैसे गुजरता है. हालांकि यह वीडियो सिर्फ एंटरटेनमेंट के लिए है. इस वीडियो में एक लड़की सोशल मीडिया पर अपने फॉलोअर्स को अपडेट कर रही होती है कि वह खाना खाने वाली है.
Life of a Social Media Influencer🥹
— 𝐒𝐮𝐝𝐡𝐢𝐫 🇮🇳 (@seriousfunnyguy) July 17, 2023
pic.twitter.com/CL5SAtSG6p
मां ने लगाया जोरदार थप्पड़
यह लड़की अपने एक हाथ में खाना और दूसरे में खाने का प्लेट लेकर सोशल मीडिया पर बोल रही है 'हेलो गाइज खाना खा लो'. तभी उसकी मां उसे एक जोरदार थप्पड़ लगाकर गुस्से में पूछती है 'तुमने खा लिया खाना'. इसके बाद उसकी मां बोलती है कि जल्दी से खा ले चार घंटे हो गए. वीडियो में नजर आ रहा है कि इसके बाद लड़की अपना चश्मा ठीक करते हुए उदास होकर सबको बाय कहती है. इस वीडियो को 9 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा 'इतनी जोर से थप्पड़ नहीं मारना था'.