Viral Video: टमाटर की असमान छूती कीमतों के बीच वायरल हुआ'Tomato Song' देखिए वीडियो

Digital media News
By -
2 minute read
0
Viral Video: टमाटर की असमान छूती कीमतों के बीच वायरल हुआ'Tomato Song' देखिए वीडियो Tomato Song Viral Video: टमाटर का भाव आसमान छू रहा है. इसके भाव बढ़ने के अलग-अलग कारण बताए जा रहे हैं. भारत के कई प्रमुख शहरों में टमाटर 150 रुपये प्रति किलो तक बिक रहा है. इसे लेकर जहां राजनीतिक पार्टियां एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप कर रही है, तो वहीं ट्विटर पर इसे लेकर ढेरों मीम शेयर किए जा रहे हैं. सब्जी खरीदते हुए टमाटर के भाव सुनते ही कई लोग तो टमाटर खरीदते ही नहीं हैं. ऐसे में इंस्टाग्राम पर एक 'टोमेटो सॉन्ग' वायरल हो रहा है, जिसे दर्शक खूब सुन रहे हैं और शेयर कर रहे हैं.

महंगे टमाटर पर 'Tomato Song'

लोग भले ही टमाटर न खरीदें, लेकिन उस पर रील जरूर बना रहे हैं. टमाटर की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया गया है. सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो की शुरुआत में एक शख्स टमाटर दुकानदार को सौ रुपये की नोट देता है और उनसे टमाटर खरीदता है. वीडियो में यह शख्स दुखी होकर टमाटर वाले को पैसे देता नजर आ रहा है.


इसके बाद एक गली में तीन और युवक आकर इस गाने पर डांस करने में उनकी मदद करते हैं. इन चारों शख्स के डांस स्टेप और फेस एक्सप्रेशन को यूजर्स खूब पसंद कर रहे हैं. इस गाने के माध्यम से अलग अंदाज में बताया गया है कि बिना टमाटर अब क्या-क्या बनेगा. इस वीडियो को अभी तक 9 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. इस गीत के शुरुआती बोल कुछ इस प्रकार हैं 'जनता की लाल हुई है जब से हुआ है महंगा टमाटर'.

यूजर्स कर कमेंट

सांबर से लेकर पाव भाजी तक, लगभग हर भारतीय पकवान में टमाटर की आवश्यकता होती है. टमाटर के महंगा होने से अब हर घर टमाटर पहुंच भी नहीं रहा है. इस टमाटर सॉन्ग को एक मिलियन से ज्यादा लोग शेयर कर चुके हैं. वायरल होते ही यूजर्स इस पर तरह-तरह के कमेंट करने लगे. कुछ यूजर्स कमेंट में अपने-अपने क्षेत्र में टमाटर के भाव को बताने लगे. वहीं एक और यूजर ने लिखा 10 रुपया से 100 रुपये तक का सफर.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)