Viral Video: बलिया में रेलवे स्टेशन पर RPF के कांस्टेबल ने बच्ची को मारी लात, कांस्टेबल निलंबित, देखें वायरल वीडियो

Digital media News
By -
2 minute read
0
Viral Video: बलिया में रेलवे स्टेशन पर RPF के कांस्टेबल ने बच्ची को मारी लात, कांस्टेबल निलंबित, देखें वायरल वीडियो Belthara Road Railway Station: यूपी के बलिया जिले से एक मार्मिक वीडियो सामने आया है. यहां के बेल्थरा रोड रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ के कांस्टेबल ने नाबालिग लड़की को लात मारी है. वीडियो में देखा गया कि वह लड़की जमीन पर गिर गई है जिसके ऊपर उस पुलिसकर्मी ने अपना पांव रखा है और उसे दबा दिया है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही प्रशासन ने इसे संज्ञान में ले लिया है. फिलहाल, आरपीएफ के आरोपी कांस्टेबल बलिंदर सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है.


Belthara Road Railway Station: आजमगढ़ आरपीएफ इंस्पेक्टर मामले की करेंगे जांच- आरपीएफ

आरपीएफ के कांस्टेबल बलिंदर सिंह द्वारा नाबालिग लड़की को लात मारने के मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. पूर्वोत्तर रेलवे के आरपीएफ वाराणसी डिवीडन ने बताया कि आरोपी कांस्टेबल का नाम बलिंदर सिंह है. मामले में जांच को लेकर आगे बताया गया,"आजमगढ़ आरपीएफ इंस्पेक्टर मामले की जांच करेंगे. इस बीच आरोपी पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया गया है." वाराणसी डिवीजन के पीआरओ अशोक कुमार ने बताया,"अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है कि घटना कब हुई, लेकिन मामले की जांच चल रही है."

पाकिस्तान में फिर मंदिर पर हमला, दागा रॉकेट लॉन्चर, सीमा हैदर मामले में 26/11 जैसे हमले की दी गई थी धमकी

सोशल मीडिया पर लोगों ने कहा- इंसानियत तो इनमें है ही नहीं

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. साक्षी नाम के ट्विटर हैंडल से शेयर किए गए इस वीडियो पर यूजर्स की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. एक ने कहा,"इंसानियत तो इनमें है ही नहीं." वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा,"शर्मसार करने वाला काम किया है." एक यूजर ने कहा है कि ऐसा लगता है जैसे चारों ओर राक्षस फैले हुए हैं.

-भारत एक्सप्रेस

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)