Seema Haider News:
अपने प्यार को पाने के लिए पाकिस्तान से भागकर भारत पहुंची सीमा हैदर को लेकर सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि पाकिस्तान में भी मामला काफी गर्म है। एक तरफ भारत में सीमा हैदर की जांच अलग अलग लेवल पर चल रही है, तो इन्वेस्टिगेशन एजेंसीज ने पाकिस्तान सरकार को भी सीमा हैदर मामले की एक जांच रिपोर्ट सौंपी है।
पाकिस्तान के जांच अधिकारियों ने रविवार को सीमा हैदर पर एक प्रारंभिक रिपोर्ट तैयार की है, जिसमें बताया गया है, कि सीमा हैदर कौन है और वो सरहद पार कर अपने बच्चों के साथ भारत क्यों भागी है? पाकिस्तान सरकार को सौंपी गई जांच रिपोर्ट में ये भी बताया गया है, कि क्या सीमा हैदर किसी तरह से देश के लिए खतरा भी है या नहीं?
*सीमा हैदर की पूरी कुंडली जानिए*
पाकिस्तान की जांच एजेंसियों ने जो रिपोर्ट तैयार कर शहबाज शरीफ सरकार को सौंपी है, उसमें बताया गया है, कि सीमा हैदर के भारत भागने के पीछे उसकी लव स्टोरी है और इसीलिए वो अपने चार बच्चों को लेकर भारत चली गई।
जांच रिपोर्ट में कहा गया है, कि सीमा, नेपाल के रास्ते भारत के रहने वाले सचिन मीणा के साथ भारत गई है, जिसे भारत में गिरफ्तार कर लिया गया था, लेकिन बाद में उसे जमानत मिल गई।
रिपोर्ट के मुताबिक, सीमा का पाकिस्तान से नेपाल दौरा भारतीय नागरिक के संबंध में ही था और उसका जासूसी से कोई लेना-देना नहीं है।
जांच रिपोर्ट के मुताबिक, सीमा हैदर के पिता का नाम गुलाम रजा है और उसकी उम्र दस्तावेजों के मुताबिक 27 साल हगै, जिसने 15 फरवरी 2014 को गुलाम हैदर जखरानी से शादी करने के लिए जैकोबाबाद अदालत से अनुमति ली थी।
रिपोर्ट के मुताबिक, उस वक्त सीमा ने कोर्ट में दिए बयान में अपनी उम्र 19 साल बताई थी। जांच रिपोर्ट में कुछ दस्तावेज भी पेश किए गये हैं, जिसमें कहा गया है, कि महिला ने 1 जनवरी 2018 से 2 जनवरी 2021 के बीच चार बच्चों को जन्म दिया।
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है, कि सीमा के पिता एक रिक्शा चालक हैं और उनका भाई एक सरकारी कर्मचारी के रूप में काम करता है। उनकी दो बहनें भी हैं।
सीमा ने पहली बार फ्लाइट FZ336 से यात्रा की थी और वह इस साल 10 मई को दुबई की फ्लाइट से शारजाह से कराची लौटी थी। रिपोर्ट में कहा गया है, कि उसने 18 मई को अपने बच्चों के साथ फ्लाइट G9542 से यात्रा की थी। उसने 10 मार्च को सुबह कराची से फ्लाइट G9543 से यात्रा भी की थी।
हालांकि, इससे पहले हवाई यात्रा का कोई रिकॉर्ड नहीं मिला है।
रिपोर्ट में कहा गया है, कि इसके अलावा, जब राष्ट्रीय डेटाबेस और पंजीकरण प्राधिकरण (नादरा) में सीमा का आईडी कार्ड बनाया जा रहा था, तब सीमा की उम्र गलत तरीके से जोड़ी गई थी।
सीमा हैदर को फ्री-टू-प्ले बैटल रॉयल वीडियो गेम PUBG खेलते समय सचिन मीना से प्यार हो गया।
पाकिस्तान की जांच एजेंसियों ने जो रिपोर्ट बनाई है, उसमें ये भी कहा गया है, कि सीमा ने कहा है, कि वो अपना धर्म बदल रही है और धार्मिक प्रतिक्रियाओं का उसपर कोई असर नहीं पड़ता है। वहीं, सीमा के उस बयान को भी शामिल किया गया है, जिसमें उसने कहा था, कि 'अब उन्हें सिर्फ मौत ही अलग कर सकती है।'
समाचार एजेंसी एएफपी से बात करते हुए सीमा ने बताया है, कि अब वो धर्म परिवर्तन कर चुकी है और अब उसका नया नाम सीमा मीणा है और उसने सचिन मीणा का उपनाम अपना लिया है।
हालांकि, भारतीय पुलिस ने कहा है, कि सीमा का भारत में लंबे वक्त तक रहना काफी मुश्किल है। उनकी कहानी वायरल होने के बाद इस जोड़े ने दुनिया भर में लोकप्रियता हासिल की है। लिहाजा, अब देखना दिलचस्प होगा, कि उसे भारत में रहने दिया जाता है, या फिर वापस पाकिस्तान डिपोर्ट कर दिया जाएगा?