Greater Noida के गैलेक्सी प्लाजा में लगी भीषण आग।@noidapolice pic.twitter.com/XAa6gI345s
— Nitin Yadav (@nitinyadav9258) July 13, 2023
वहीं, प्लाजा में आग लगने की जानकारी मिलने की बाद फायर विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर गई है और आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है।
मौके पर पहुंची फायर की तीन गाड़ियां
जानकारी के अनुसार, फायर विभाग की 3 गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं, दो बच्चों के साथ ही कुछ अन्य लोगों के भी अंदर फंसे होने सूचना की।
टीम ने पाया आग पर काबू
फिलहाल फायर विभाग की टीम में आग पर काबू पा लिया है।
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ