Delhi: यमुना पुल (लोहा पुल) बंद होने से 10 ट्रेनें रद्द, 10 डायवर्ट, यहां देखिए रद्द और डायवर्ट ट्रेनों की पुरी लिस्ट...

Digital media News
By -
1 minute read
0
Delhi: यमुना पुल (लोहा पुल) बंद होने से 10 ट्रेनें रद्द, 10 डायवर्ट, यहां देखिए रद्द और डायवर्ट ट्रेनों की पुरी लिस्ट... नई दिल्ली, 13 जुलाई । दिल्ली के पुराने यमुना पुल (लोहा पुल) को अस्थायी रूप से बंद करने के कारण गुरुवार को 10 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया। 10 ट्रेनों को डायवर्ट किया गया जबकि दिल्ली-शामली-सहारनपुर स्पेशल और हरिद्वार- दिल्ली एक्सप्रेस सहित 12 ट्रेनों को शॉर्ट-टर्मिनेट अथवा शॉर्ट-ओरिजिनेट किया गया। रेलगाड़ी संख्या 04439 पलवल-गाजियाबाद स्पेशल, रेलगाड़ी संख्या 04955 गाजियाबाद-नई दिल्ली स्पेशल, रेलगाड़ी संख्या 04455 नई दिल्ली-गाजियाबाद स्पेशल, रेलगाड़ी संख्या 04959 गाजियाबाद-दिल्ली स्पेशल, रेलगाड़ी संख्या 04938 दिल्ली-गाजियाबाद स्पेशल, रेलगाड़ी संख्या 04023 दिल्ली-कासिमपुर खीरी, रेलगाड़ी संख्या 04945 हजरत निजामुद्दीन-गाजियाबाद स्पेशल, रेलगाड़ी संख्या 04020 शामली-दिल्ली स्पेशल, रेलगाड़ी संख्या 04933 दनकौर-दिल्ली और रेलगाड़ी संख्या 04968 गाजियाबाद-पलवल स्पेशल को रद्द कर दिया गया है।

डायवर्ट की गई ट्रेनों में दिल्ली-अंबाला एक्सप्रेस, दिल्ली-टुंडला स्पेशल, आला हजरत एक्सप्रेस, बीकानेर-हावड़ा एक्सप्रेस, दिल्ली-काठगोदाम एक्सप्रेस, शालीमार एक्सप्रेस, अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस, काठगोदाम-दिल्ली एक्सप्रेस, अवध असम एक्सप्रेस, गाजियाबाद-मथुरा जंक्शन स्पेशल शामिल हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)