*तुरकौलिया।* डीपीओ सह प्रभारी बीईओ हेमचंद्र पासवान के निर्देश पर प्रखंड साधन सेवी पुष्पेंद्र कुमार ओझा ने रघुनाथपुर के यूएमएस, एमएस गर्ल्स, जीपीएस गर्ल्स व एनपीएस विद्यालयों की सोमवार को जांच की। जांच के दौरान एक शिक्षिका हाजरी बनाकर स्कूल से गायब पाई गई। प्रखंड साधन सेवी श्री ओझा ने बताया कि शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के निर्देश पर विद्यालयों में एमडीएम की स्थिति व शिक्षकों की उपस्थिति की जांच की जा रही है। इसी कड़ी में उक्त सभी विद्यालयों की जांच की गई। जहां जांच के दौरान विद्यालयों में एमडीएम बना हुआ था। साथ ही शिक्षकों की उपस्थिति भी ठीक था। वही जीपीएस गर्ल्स रघुनाथपुर की शिक्षिका उपस्थित बनाकर विद्यालय से अनुपस्थित थीं। करीब 12 बजकर 13 मिनट में विद्यालय का जांच किया गया था। जहां जांच के दौरान पता चला कि उक्त शिक्षिका निर्मला कुमारी 9 बजे हाजरी बनाकर स्कूल से गायब थीं। जांच रिपोर्ट डीपीओ सह बीईओ को भेज दिया गया है।
Motihari: हाजरी बनाकर शिक्षिका मिली गायब, विद्यालय जांच में खुला राज, रघुनाथपुर का है मामला...
By -
जुलाई 25, 2023
0
Motihari: हाजरी बनाकर शिक्षिका मिली गायब, विद्यालय जांच में खुला राज, रघुनाथपुर का है मामला...
Tags:
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ