Motihari: घोड़ासहन थाना क्षेत्र में कोचिंग संचालक की उसके ही छात्रों ने की पिटाई, छात्राओं से छेड़खानी का लगा है आरोप...
मोतिहारी में छात्रों ने कोचिंग संचालक को पीटा और उसका वीडियो भी बना लिया. अब यह वीडियो वायरल हो रहा है. यह घटना घोड़ासहन थाना क्षेत्र की है. वीडियो में कोचिंग शिक्षक की पिटाई कुछ किशोर बेल्ट और डंडे से कर रहे हैं. पीटने वाले किशोर उसके छात्र हैं. सभी कोचिंग शिक्षक पर छेड़खानी का आरोप लगाकर उसकी पिटाई कर रहे हैं. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि शिक्षक का शर्ट उतरवाकर छात्र बेल्ट से पीट रहे हैं.
यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस इस वीडियो की सत्यता की जांच में जुट गई है. हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि न्यूज़ टुडे अपडेट नहीं करता है. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक आम के बागीचे में कोचिंग संचालक को कुछ किशोर और युवक बेल्ट एवं डंडे से पिटाई कर रहे हैं. किशोर तीन से चार की संख्या में हैं और एक यह वीडियो बना रहा है.
छात्र अपने शिक्षक से उठक बैठक भी करा रहे हैं. अपने ही कोचिंग के छात्रों के हाथ से पिटाई खा रहा शिक्षक वीडियो में चुपचाप दिखाई दे रहे है. जबकि पिटाई करने वाले छात्र शिक्षक से किसी के साथ भी अश्लील हरकत नहीं करने की शपथ दिलवा रहे हैं. बीच-बीच में शिक्षक कान पकड़कर दोबारा ऐसी हरकत नहीं करने की बात कर रहा है.
बताया जाता है घोड़ासहन शहर में संचालित एक कोचिंग का संचालक पढ़ाने के दौरान छात्र और छात्राओं के साथ गलत व अश्लील हरकत करता था. इसका ऑडियो छात्रों के पास है. वायरल वीडियो में पिटाई कर रहे छात्र इस बात को बोलते भी सुनाई दे रहे हैं. वहीं शिक्षक की पिटाई करने के बाद छात्रों ने उनका बयान भी लिया. इसमें शिक्षक ने अपने ऊपर लगे आरोप को स्वीकार करते भी दिख रहा है.
वहीं आरोपी शिक्षक ने वीडियो वायरल होने के बाद कहा कि "कोचिंग में पढ़ाई के दौरान छात्रों को डांट फटकार लगायी गई थी. इससे नाराज हो कर छात्रों ने इस तरह की घटना की है".
वहीं घोड़ासहन थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने की जानकारी मिली है. वीडियो अभी उनके पास आया नहीं है."वीडियो मिलने के बाद उसकी सत्यता की जांच की जाएगी. वैसे अभी तक किसी भी पक्ष से कोई आवेदन नहीं मिला है" - *संतोष शर्मा, थानाध्यक्ष, घोड़ासहन*
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ