ट्विटर पर पोस्ट किए गए वीडियो में सफेद शर्ट पहना एक युवक तेजबली सिंह के पैर चाटते नजर आ रहा है और इसके तुरंत बाद वह उसे सजा के तौर पर पांच उठक-बैठक करने के लिए कहता है। आरोपी शख्स को 'उसके' 2200 रुपये के बारे में पूछते हुए भी वीडियो में सुना जा सकता है। इसके बाद पीड़ित हाथ जोड़कर सिंह को पैसे से जुड़ी कोई बात बताते नजर आता है।
In UP's Sonbhadra, an electricity department lineman Tejbali Singh forced a Dalit man to lick former's slipper and do squats following altercation. The incident happened within limits of Shahganj PS in the district. pic.twitter.com/qfUK4MEfYW
— Piyush Rai (@Benarasiyaa) July 8, 2023
रिपोर्ट्स की मानें तो पुलिस ने शनिवार को मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
गौरतलब है कि इससे पहले सीधी में पेशाब करने की घटना के एक वायरल वीडियो में आरोपी प्रवेश शुक्ला (30) को पीड़ित दशमत रावत के चेहरे पर पेशाब करते देखा गया था। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के तुरंत बाद, सीएम शिवराज चौहान ने मामले का संज्ञान लिया था और आरोपी पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) लगाने सहित सख्त कार्रवाई के आदेश दिए।
आरोपी शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया गया और उस पर एनएसए के तहत मामला दर्ज किया गया। सीधी कलेक्टर साकेत मालवीय द्वारा इस संबंध में आदेश जारी कर आरोपी को सेंट्रल जेल रीवा भेज दिया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ