मोतीहारी।
पटना पुलिस की पिटाई से हरसिद्धि के किसान सलाहकार जख्मी।
हरसिद्धि के जागापाकड़ के किसान सलाहकार अरविंद भारद्वाज है जख्मी।
किसान सलाहकारों ने सरकार को कहा, क्रूर है बिहार सरकार।
हक मांगने पर मिल रही है पुलिस को लाठिया।
हरसिद्धि किसान सलाहकार संघ के अध्यक्ष रजनी रंजन नाथ ने कहा, ईट से ईट बजाने का काम करेगी सलाहकार संघ।
पटना में प्रदर्शन के दौरान किसान सलाहकारों पर चली है लाठिया।