पीड़ित लड़की के आवेदन पर 13 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है. इसमें उसने हरिओम चौधरी, धीरज कुमार, रोहित कुमार, यादोंलाल चौधरी, हरिश्चंद्र चौधरी, गनेश चौधरी, चन्दन चौधरी, रामपति देवी, राजकली देवी, फुला देवी, दिव्यज्योती कुमारी, रनिता कुमारी को आरोपित किया है. उसने बताया है कि पूर्व विवाद के कारण उक्त सभी लोग लाठी फठ्ठा वह लोहे का रॉड लेकर दरवाजे पर आकर गालियां देते हुए उसे पीटने लगे.
झारखंड का चोर चांदमारी से धराया
चांदमारी मोहल्ले में घर में चोरी करते झारखंड का चोर रंगेहाथ पकड़ा गया. मोहल्ले के लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस को सौंप दिया. उसका तीन साथी भागने में सफल रहा.
इंस्पेक्टर विश्व मोहन चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार चोर का नाम सनिका सान्डी पुर्ती है जो झारखंड राज्य के पश्चिमी सिंहभूमि जिला के बांगुर कीलगांव लेयांगी का रहने वाला है. उसके निशानदेही पर फरार साथियों की खोज में छापेमारी जारी है. चांदमारी चौक के उपेन्द्र कुमार ने पुलिस को दिये आवेदन में कहा है कि की रात एक बजे रात में मेन दरवाजे पर खटखट की आवाज सुनायी दी. धीरे से निकल देखा तो चार लोग थे. सभी दरवाजा का ताला तोड़ने का प्रयास कर रहे थे. लोगों के सहयोग से एक युवक को पकड़ा गया. उसके तीन साथी फरार हो गये. चोर को पकड़कर पुलिस को सूचना दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे पकड़ लिया.
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ