#BreakingNow: इंडोनेशिया में दिल दहला देने वाला हादसा.. सेमारंग में पैसेंजर ट्रेन ने ट्रक को मारी टक्कर, टक्कर लगने के बाद आग का गोला बना ट्रक@SwetaSri27 #MorningPrimeTime #Indonesia pic.twitter.com/HfpnV451rq
— Times Now Navbharat (@TNNavbharat) July 19, 2023
Indonesia: हुआ भीषण हादसा, पैसेंजर ट्रेन ने मारी ट्रक को टक्कर, राख हुआ ट्रक देखें वीडियो, हड़कंप
By -
जुलाई 19, 20231 minute read
0
Indonesia: हुआ भीषण हादसा, पैसेंजर ट्रेन ने मारी ट्रक को टक्कर, राख हुआ ट्रक देखें वीडियो, हड़कंप इंडोनेशिया में दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है। सेमारंग में पैसेंजर ट्रेन ने ट्रक को जोरदार टक्कर मारी है। टक्कर लगने के बाद ट्रक आग गोला बन गया। यह हादसा उस समय हुआ जब क्रॉसिंग को पार करते समय ट्रक ट्रैक के बीच फंस गया। इसी समय ट्रैक पर तेज रफ्तार से ट्रेन आ रही थी। ट्रेन को रोका नहीं जा सका। फिर ट्रेन ने ट्रक को जोरदार टक्कर मारी जिससे ट्रेन में आग लग गई। जिससे ट्रेन के परखच्चे उड़ गए। तस्वीर डराने वाली है। वीडियो देखकर आप दल जाएंगे। हालांकि इस हादसे में बड़ा नुकसान नहीं हुआ। एक पैसेंजर के घायल होने की सूचना है।
Tags: