मंगलवार शाम वारदात में शामिल जामा मस्जिद के रहने वाले ऑटो चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। हालांकि लूट का मुख्य आरोपित फरार है। पीड़ित तीनों बहनें मुस्तफाबाद की नाजरीन, रजिया व राबिया हैं। इनकी मां कुछ दिन पहले तुर्कमान गेट इलाके में रहने वाले बेटे रहीश के पास आई थीं।
सोमवार दोपहर तीनों बहनें मां से मिलने तुर्कमान गेट आईं। रात करीब 10.15 बजे तीनों मुस्तफाबाद के लिए निकलीं। तुर्कमान गेट पुलिस चौकी के सामने से उन्होंने ऑटो लिया। चालक ने 250 रुपये किराया बताया। जैसे ही तीनों ऑटो में बैठीं चालक ने पास में घूम रहे एक युवक को आवाज लगाकर अपने साथ बैठा लिया। विरोध जताने पर चालक ने उसे कुछ दूरी पर उतारने की बात कही।
नाजरीन ने बताया कि चालक उन लोगों को दिल्ली गेट, दरियागंज होते हुए रिंग रोड से लोहे वाले पुल की तरफ सुनसान व अंधेरे रास्ते होकर ले जाने लगा। पुल के पास जाने पर जब वह बार-बार ऑटो की लाइट ऑन ऑफ करने लगा तब शक होने पर उन्होंने चालक से पूछा कि वह गलत रास्ते से उन्हें क्यों ले जा रहा है। इस पर चालक ने बहाना बनाते हुए कहा कि मैडम दूसरे रास्ते को पुलिस ने बंद कर रखा है।
सुनसान जगह पाकर बदमाश ने चालक से ऑटो रुकवाकर नाजरीन की गर्दन पर चाकू रख दिया। तीनों बहनों से जेवरात उतार कर देने व पर्स में रखे रुपये निकाल कर देने को कहा। डरकर तीनों ने करीब तीन लाख रुपये मूल्य के जेवरात व आठ हजार रुपये उसे सौंप दिए। रजिया के पास पैसा न होने पर बदमाश ने उसके मुंह पर तमाचा जड़ दिया और गालियां भी दीं।
दो बहनों को ऑटो में लेकर भागने लगा चालक
बदमाश के मौके से भागने पर नाजरीन ने जब चालक से कहा कि उसने विरोध क्यों नहीं किया और ऑटो क्यों नहीं भगाया, तब चालक ने उन्हें धक्का देकर ऑटो से गिरा दिया और उनकी दोनों बहनों को लेकर वहां से भागने लगा। तीनों बहनों के शोर मचाने पर पुल के पास मौजूद सब्जी विक्रेताओं ने चालक को दबोच लिया और जमकर पिटाई कर दी।
एक थाने से दूसरे थाने के चक्कर लगवाए
पीसीआर कॉल करने पर पहले शास्त्री पार्क थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने तीनों बहनों को थाने ले जाकर पूछताछ की। पूछताछ करने के बाद पुलिस ने बताया कि वारदात स्थल उनके इलाके में नहीं लगता है। तीनों को जिप्सी में बैठे पुलिसकर्मी ने लालकिला चौकी में ले जाकर छोड़ दिया।
वहां भी उनसे पूछताछ के बाद बताया गया कि इलाका उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं लगता है। उसके बाद तीनों को कश्मीरी गेट थाने ले जाया गया और वहां से फिर उन्हें घटनास्थल पर ले जाया गया। उसके बाद मंगलवार सुबह पांच बजे मुकदमा दर्ज किया गया। डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि अनस की निशानदेही पर जल्द ही मुख्य आरोपित उस्मान को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।