पुलिस ने क्या बताया?
इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर के मुताबिक रोहिणी के डिप्टी कमिश्नर जीएस सिद्धू ने मामले की जानकारी देते हुए बताया,
'पुलिस को केएनके मार्ग पुलिस स्टेशन से एक कॉल मिला था. स्थानीय पुलिस अस्पताल पहुंची तो पता चला कि युवक को एक जिम से बेहोशी की हालत में बीएसए अस्पताल लाया गया था. बाद में उसकी मौत हो गई.'
पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि मेडिको-लीगल केस और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने जिम मालिकों और मैनेजमेंट के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
रिपोर्ट के मुताबिक मृतक सक्षम गुरुग्राम की एक कंपनी में काम करते थे. वो एक्सरसाइज करने जिस जिम में जाते थे उसके मालिक की पहचान अनुभव दुग्गल के रूप में हुई है. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को IPC की धारा 287 (मशीन से जुड़ी लापरवाही) और 304A (लापरवाही से मौत) के तहत गिरफ्तार कर लिया है.
रेलवे स्टेशन पर करंट लगने से महिला की मौत
इससे पहले बीती 25 जून की सुबह दिल्ली रेलवे स्टेशन पर एक परिवार भोपाल शताब्दी ट्रेन पकड़ने जा रहा था. स्टेशन के आसपास बारिश की वजह से पानी जमा हुआ था. इसी दौरान परिवार की एक सदस्य साक्षी आहूजा ने पार्किंग लॉट पार करते हुए एक पोल का सहारा लिया. पोल में करंट आ रहा था और साक्षी उसी की चपेट में आ गई. वहां मौजूद लोग साक्षी को अस्पताल भी ले गए, लेकिन उनको बचाया नहीं जा सका.