Bihar: एक किशोरी छह माह में तीन बार बिकी, पूर्णिया से मोतिहारी तक के आर्केस्ट्रा की पार्टियों के हाथ बिकी, पढ़े पुरी ख़बर…

Digital media News
By -
2 minute read
0

Bihar: एक किशोरी छह माह में तीन बार बिकी, पूर्णिया से मोतिहारी तक के आर्केस्ट्रा की पार्टियों के हाथ बिकी, पढ़े पुरी ख़बर…

  बिहार न्यूज़ डेस्क भागलपुर के कहलगांव थाना इलाके की 17 वर्षीय किशोरी को डायल 112 की पुलिस टीम ने शाम साढ़े चार बजे गन्नीपुर मोहल्ला से बरामद किया. थाना पर आने के बाद किशोरी ने जो आपबीती बताई वह रोंगटे खड़ी करने वाली है. उसने पुलिस को बताया कि छह माह पहले गुस्से में वह घर से निकल गई थी. रेलवे स्टेशन पर थी, सोच रही थी घर लौट जाए या कहीं और चली जाए. इसी उधेड़बुन में थी कि रात में किसी ने उसे बेहोश कर एक कमरे में बंद कर दिया.


पूर्णिया का एक ऑर्केस्ट्रा संचालक उसे 30 हजार रुपये में खरीदकर भागलपुर से अपने पास ले आया. फिर पूर्णिया के ऑर्केस्ट्रा संचालक ने मोतिहारी के दूसरे ऑर्केस्ट्रा संचालक के हाथों उसे बेच दिया. मोतिहारी में उसके साथ वह सबकुछ हुआ जिसका वर्णन करना मुश्किल है. ऑर्केस्ट्रा में काम करने वाले राजकुमार नामक एक युवक ने उससे विवाह कर लिया. इसके बाद वह माथे में सिंदूर लगाने लगी. लेकिन, राजकुमार ने उसे पत्नी की तरह अपने साथ नहीं रखा, नहीं अपने घर ले गया. किशोरी ऑर्केस्ट्रा में काम करती रही, लेकिन राजकुमार के नाम का सिंदूर लगाने के कारण उसे अब हर कोई अपनी हवस का शिकार नहीं बनाता था. बीते 15 दिन पहले मोतिहारी के ऑर्केस्ट्रा संचालक महेश प्रसाद ने उसे मुजफ्फरपुर के गन्नीपुर में एक महिला के पास भेज दिया. यहां उसे बंधक बनाकर रखा गया. जब किशोरी घर जाना चाही तो महिला ने उससे कहा कि 30 हजार रुपये दे दो और जहां दिल चाहे चली जाओ. गन्नीपुर से निकलना किशोरी को आसान लगा. उसने हिम्मत जुटाकर डायल 112 पर कॉल की. 15 मिनट में पुलिस गन्नीपुर में पहुंच गई. पुलिस को देख महिला मौके से फरार हो गई. किशोरी को काजी मोहम्मदपुर थाने लाया गया. उसकी आपबीती सुनने के बाद पुलिस ने पूछा कि ऑर्केस्ट्रा में उसने इतना जुल्म क्यों सहा. कहीं भी प्रोग्राम के दौरान वह शोर मचा सकती थी. बहुत सारे मददगार खड़े हो जाते. किशोरी ने कहा कि शुरुआत में इतना मारा पीटा गया कि वह लाचार हो गई. यौन हिंसा की सारी हदें पार कर दी गईं. हर प्रोग्राम से पहले बता दिया जाता था कि पिस्टल लिए कई युवक आसपास खड़े हैं. मुंह खोलने की कोशिश करने पर गोली मार दी जाएगी. डर से शोर मचाने या भागने की हिम्मत नहीं जुटा पाई.

Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)