*- शिक्षकों को 15 जुलाई तक ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर लॉग इन कर भरना होगा डिटेल्स*
*पटना :* राज्य के माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थिति बायोमेट्रिक सिस्टम से शुरू हो गई है। ऐसे में अब प्रारंभिक विद्यालयों के शिक्षक मोबाइल एप से अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। बता दें कि राज्य सरकार के शिक्षा विभाग की ओर से जारी दिशा-निर्देश पर जिले के अधिकांश माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में बायोमेट्रिक मशीन लगाई जा चुकी है। इसी महीने से सभी शिक्षक अपनी उपस्थिति बायोमेट्रिक सिस्टम से बनाने भी लगे हैं। इसके कारण विद्यालयों में शिक्षकों के समय से पहुुंचने में कुछ सुधार हुआ है। राज्य शिक्षा विभाग कार्यालय के आदेश के आधार पर प्रारंभिक विद्यालयों में ई-शिक्षा कोष एप पर शिक्षकों को उपस्थिति बनेगी।
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ