बताया जाता है की जबरदस्त रोड एक्सीडेंट हुआ है. बस पलटने के कारण भारत के दो लोग और नेपाल के 10 लोगों की मौत हो चुकी है. स्थानीय लोगों ने बताया कि धुंध अधिक होने के कारण से यह हादसा हुआ है. मरने वालों में एक बिहार और एक उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. बिहार के रहने वाले की पहचान पूर्वी चंपारण निवासी के रूप में किया गया है. मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार चार लोगों की स्थिति और गंभीर बनी हुई है.
नेपाल के दांग जिले के राप्ती गांव पालिका वार्ड-1 के भलुवांग स्थित दांग व अर्घाखांची जिला नेपाल को जोड़ने वाले पुल से राप्ती नदी में बस के गिरने से एक महिला समेत 12 यात्रियों की मौत हो गई। घटना शुक्रवार रात की बतायी गई है। मृतकों में दो भारतीय शामिल हैं, जिसमें एक पूर्वी चंपारण जिले के मलाही का निवासी था। वहीं, 2 भारतीय समेत 23 यात्री घायल हो गए। बस नेपाल गंज से काठमांडू जा रही थी। इसी क्रम में घने धुंध के बीच बस अनियंत्रित हो कर पुल से नदी में जा गिरी।
यात्री बस में करीब 36 लोग सवार थे। घटनास्थल पर ही 7 लोगों की मौत हो गई। जबकि 5 की मौत अस्पताल में हुई। जिला पुलिस कार्यालय दांग के एसपी राम बहादुर केसी ने बताया कि इस दुर्घटना में अब तक 12 लोगों की मौत हो गई है।
मृतकों में भारत के पूर्वी चंपारण (बिहार) निवासी मलाही के योगेंद्र राम (67) उत्तरप्रदेश के अतिकुल्ला खैरे निवासी मुने (31) समेत नेपालगंज के कुसुम बसनेत, काठमांडू चंद्रगिरी के ताराकांत पांडे, बांके निवासी रामबरन हरिजन, रुकुम गोतामकोट निवासी दीपक डांगी, मकवानपुर के सौरभ विष्ट, जुमला के मुनबहादुर रावत, चितवन भरतपुर के अनिल खड़का, बांके के खजूरा के संजय केसी समेत 10 की शिनाख्त हो गई है। पूर्वी चंपारण के योगेंद्र नारायण घाट रहते थे, वहीं से बस पकड़ काठमांडू जा रहे थे। घायल 22 यात्रियों का इलाज विभिन्न अस्पताल में जारी है, जिसमें एक की स्थिति गंभीर बनी हुई है। घायल भारत के बहराइच निवासी छोटी पद्माकर (20), राहुल कुमार (23) सहित अन्य का इलाज जारी है।
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ