कुमार विश्वास आया था भेष बदलकर, राघव को कौआ ने मारी चोंच तो AAP नेता ने ली चुटकी

Digital media News
By -
2 minute read
0
कुमार विश्वास आया था भेष बदलकर, राघव को कौआ ने मारी चोंच तो AAP नेता ने ली चुटकी दिल्ली स्थित संसद भवन परिसर में एक कौआ ने राज्यसभा सांसद राघव चड्डा को चोंच मारा तो इसकी एक तस्वीर सामने आई। इस तस्वीर के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आने लगीं। अब आम आदमी पार्टी के एक विधायक नरेश बाल्यान ने भी इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि कुमार विश्वास भेष बदलकर आए थे। नरेश बाल्यान उत्तर नगर विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी विधायक हैं। पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्डा के साथ संसद परिसर में हुई इस घटना पर चुटकी लेते हुए नरेश बाल्यान ने कहा, 'राज्यसभा तक कुमार विश्वास पहुंच नही पाया तो अब भेष बदल कर आया था!'

इससे पहले आप सांसद राघव चड्डा ने इस घटना को लेकर ट्वीट किया था। राघव चड्डा ने ट्वीट कर कहा था, 'रामचन्द्र कह गए सिया से ऐसा कलयुग आएगा, हंस चुगेगा दाना दुनका और कौवा मोती खाएगा। आज तक सिर्फ़ सुना था, आज देख भी लिया।' इस घटना पर चुटकी लेते हुए दिल्ली बीजेपी की तरफ से ट्वीट कर कहा गया है, 'झूठ बोले कौवा काटे, आज तक सिर्फ सुना था, आज देख भी लिया कौवे ने झूठे को काटा।'

राघव चड्डा को कौआ द्वारा चोंच मारने की तस्वीर सामने आने के बाद ट्विटर पर कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। अंबुज मिश्रा ने ट्वीट कर कहा , 'अगर आप झूठ बोलेंगे, तो कौए भी नहीं छोड़ेंगे।' लक्ष्मण गड़वी नाम के एक यूजर ने लिखा, 'झूठ बोले कौआ काटे।' एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'दिल्ली में आपका हंस दाना चुग रहा है और पंजाब में आप मोती खा रहे हैं।' राजेश मंगल ने ट्वीट कर कहा, 'अगर सुबह के समय कौवा अचानक से आकर आपके सिर को टच कर जाए तो इसका अर्थ होता है कि जल्द आपकी आर्थिक उन्नति होने वाली है।' वहीं अंशुमान नाम के एक यूजर ने तंजिया लहजे में लिखा, 'देख रहे हो विनोद, कौएं तक नही छोड़ रहे हैं इनको।' 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)