7 महीने के बच्चे के पेट से निकला बच्चा, जानिए हैरान करने वाला पूरा मामला...
By -
जुलाई 30, 20231 minute read
0
7 महीने के बच्चे के पेट से निकला बच्चा, जानिए हैरान करने वाला पूरा मामला... संगम नगरी प्रयागराज में एक सात माह के बच्चे के पेट में एक और बच्चा विकसित होने का अनूठा मामला सामने आया है. चिकित्सा विज्ञान में यह काफी दुर्लभ मामला है. लेकिन मोतीलाल नेहरू राजकीय मेडिकल कॉलेज के सरोजिनी नायडू चिल्ड्रेन अस्पताल डॉक्टरों ने इस सात माह के बच्चे के पेट का आपरेशन कर छह माह के भ्रूण को निकाल दिया है. भ्रूण निकाले जाने के बाद बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ हैदरअसल, कुंडा प्रतापगढ़ के रहने वाले प्रवीण शुक्ला के 7 माह के बच्चे का पेट लगातार फूलता जा रहा था. जिसको लेकर उसके परिजन खासे परेशान थे. परिजनों ने बच्चे को कई डॉक्टर को दिखाया. डॉक्टरों ने पहले बताया कि बच्चे को यूरीन में कोई समस्या है, जिसकी वजह से पेट फूलता जा रहा है. लेकिन | जब बच्चे को कोई लाभ नहीं हुआ तो परिजन बच्चे को लेकर मेडिकल कॉलेज के सरोजिनी नायडू चिल्ड्रन अस्पताल पहुंचे. चिल्ड्रन अस्पताल के डॉक्टरों ने बच्चे का अल्ट्रासाउंड कराया और अन्य जांचें भी कराई.
Tags:
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ