खुशबू का पति संजीव इसका विरोध करता था. उसको वंदना की हरकतें देखकर उसका घर आना पसंद नहीं था. इसी बीच, 27 अप्रैल को खुशबू अपने तीन बच्चों के साथ अचानक गायब हो गई. उसी समय पता चला कि वंदना भी अपने घर पर नहीं है.
विवाहित महिला ने थाने जाकर पुलिस ले कहा, 'साहब, मैं पति के साथ नहीं रहना चाहती। मेरी दोस्त मुझे बहुत चाहती है, मैं भी उसे पसंद करती हूं। महिला पति के बजाय अपनी दोस्त के साथ ही रहने का राग अलापने लगी। महिला की गुमशुदगी के संबंध में पति द्वारा मैनपुरी जिले के बिछवां थाने में तीन माह पहले एफआईआर दर्ज कराई थी। थाने में पति और परिवारीजन आए तो उनके साथ जाने से इनकार कर दिया। काफी समझाने पर भी जब वो नहीं मानी तो परिजन उसे थाने में ही छोड़कर लौट
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ