Yamuna River Water Level: दिल्ली में यमुना नदी का बढ़ रहा है जलस्तर, खतरें की आहट, प्रशासन अलर्ट पर...

Digital media News
By -
2 minute read
0
Yamuna River Water Level: दिल्ली में यमुना नदी का बढ़ रहा है जलस्तर, खतरें की आहट, प्रशासन अलर्ट पर...Yamuna River Water Level: दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर बढ़ रहा है और इसके मंगलवार को खतरे के निशान 205.33 मीटर को पार करने की आशंका है. केंद्रीय जल आयोग (सीडब्ल्यूसी) के बाढ़ निगरानी पोर्टल के अनुसार, ओल्ड रेलवे ब्रिज पर यमुना का जलस्तर रविवार दोपहर एक बजे 203.18 मीटर था, जबकि खतरे का स्तर 204.5 मीटर है. सीडब्ल्यूसी ने एक परामर्श में कहा कि मंगलवार को सुबह 11 बजे से अपराह्न एक बजे के बीच जलस्तर 205.5 मीटर तक बढ़ने की आशंका है. उत्तर-पश्चिम भारत में पिछले दो दिन से लगातार बारिश हो रही है.

उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में कई इलाकों में 'भारी से बहुत भारी' बारिश दर्ज की गई है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, दिल्ली में रविवार सुबह साढ़े आठ बजे समाप्त हुई 24 घंटे की अवधि में 153 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जो 1982 के बाद से जुलाई में एक दिन में सर्वाधिक बारिश है. चंडीगढ़ और अंबाला में रिकॉर्ड क्रमश: 322.2 मिलीमीटर और 224.1 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. दिल्ली में यमुना नदी के पास स्थित निचले इलाके बाढ़ के लिहाज से संवेदनशील माने जाते हैं और वहां करीब 37,000 लोग रहते हैं.

वहीं, भारी बारिश के कारण रविवार को गुरुग्राम के कई हिस्से जलमग्न हो गए और सड़कें नदियों में तब्दील हो गईं, जिससे यातायात ठप हो गया. जिला प्रशासन के आंकड़ों के अनुसार, रविवार को सुबह 6 बजे से 8 बजे के बीच गुरुग्राम शहर में 71 मिमी बारिश दर्ज की गई. आंकड़ों से यह भी पता चला कि वजीराबाद में सबसे अधिक बारिश (149 मिमी) हुई, इसके बाद बादशाहपुर में 103 मिमी, सोहना में 82 मिमी, कादीपुर में 61 मिमी और हरसरू में 61 मिमी बारिश हुई.

गुरुग्राम के सेक्टर-30, 31, 40, 15, पुलिस लाइन, गुरुग्राम विधायक कार्यालय, बस स्टैंड रोड, शीतला माता रोड, नरसिंहपुर सर्विस रोड, हीरो होंडा चौक, बसई चौक, खांडसा, सोहना रोड, सुभाष चौक सहित कई प्रमुख जंक्शन पानी से भरे हुए हैं जिसके चलते ट्रैफिक जाम हो गया. सेक्टर 10, 9 10 ए, 29, 39, 47, पालम विहार और ग्रीनवुड सिटी जैसे सेक्टर और कॉलोनियों में भी सड़कों पर पानी भर गया और कुछ घरों में बारिश का पानी घुस गया. कुछ इलाकों में एक्सप्रेस-वे पर भी पैदल चलने वालों को घुटनों तक पानी से होकर गुजरना पड़ा.

(एजेंसी इनपुट के साथ)

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)