Viral video: कौए ने इतनी चतुराई से मारी शख्स की पॉकेट, देखकर बड़े-बड़े पॉकेटमार के उड़ जाएंगे होश, देखें वीडियो
Video Viral: सोशल मीडिया (Social media) पर अक्सर ऐसे फनी मीम्स और वीडियो (Funny videos) वायरल होते रहते हैं जो लोगों को हंस-हंसकर लोट-पोट होने के लिए मजबूर कर देते हैं। ऐसा ही एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसे देखकर लोगों की हंसी रोके नहीं रुक रही है। इस वायरल वीडियो (Viral video) में एक कौए की अजीबो-गरीब हरकत देखकर आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पायेंगे। देखें वीडियो क्लिक 👇 https://www.instagram.com/reel/CtoDBCWAQNA/?utm_source=ig_web_copy_linkइंस्टाग्राम पर यह वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक कौए ने जिस अंदाज में शख्स की पॉकेट मारी वह देखने लायक है। एक आदमी एक दुकान के बाहर आराम से बैठकर बाहर के नजारे का लुत्फ उठा रहा होता है। इतने में एक कौआ दुकान के अंदर आ बैठता है और शख्स के पीछे से उसके पॉकेट में रखे हुए रुपये निकाल लेता है। शख्स को इस बात की बिल्कुल भनक नहीं लगती है। थोड़ी देर बाद वह जब पीछे मुड़कर देखता है तो कौआ के पास अपने पैसे देखकर हैरान रह जाता है। वह कौआ से अपने पैसे छीनता है और वापस उन्हें पॉकेट में रखता है।
वीडियो पर लोगों ने दी मजेदार प्रतिक्रिया
इस मजेदार वीडियो पर लोगों के दमदार कमेंट्स (Comments) आ रहे हैं। लोगों ने कौआ को जाबाज लुटेरा नाम दिया है। तो वहीं किसी ने चटकारे लेते हुए लिखा है कि आज के जमाने में इंसानों से ज्यादा दिमाग पक्षियों के पास है। तो वहीं एक यूजर ने मज़े लेते हुए लिखा है कि पॉकेटमारों को इस कौआ से पॉकेटमारी के गुर सीखनी चाहिए। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर gultasdann नाम के यूजर आईडी से शेयर किया गया है। इस वीडियो को अबतक 29 हजार से ज्यादा लोगों ने पसंद किया है और लाखों लोगों ने देखा है।
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ