ऐसे में अगर आप भी भविष्य में आने वाली किसी भी तरह की परेशानी से बचना चाहते हैं, तो इन्हें फटाफट निपटा लें. इनमें आधार-पैन लिंक से लेकर बैंक लॉकर एग्रीमेंट तक, कई काम शामिल हैं. इन सभी काम को निपटाने की आखिरी तारीख आज ही है. इसलिए ये काम आज ही निपटा लेने चाहिए.
पैन-आधार लिंकिंग
पैन के साथ आधार लिंक करने की आखिरी तारीख 30 जून यानि आज है. इन दोनों डॉक्युमेंट्स को लिंक नहीं करने पर आपको इनकम टैक्स रिटर्न भरने में दिक्कत आ सकती है. ऐसे में किसी भी तरह की समस्या से बचने के लिए इसे आज ही लिंक करा लें. इससे पहले पैन-आधार को लिंक कराने की लास्ट डेट 31 मार्च थी.
बैंक लॉकर एग्रीमेंट
जिन ग्राहकों ने अगर बैंक लॉकर एग्रीमेंट 31 दिसंबर 2022 या इससे पहले जमा किया है तो आपको नया बैंक लॉकर एग्रीमेंट साइन करना होगा. आरबीआई ने किसी तरह की आग या चोरी की स्थिति में कंपेनसेशन को लेकर नई पॉलिसी बनाई है. अगर कस्टमर्स बैंक लॉकर के नए एग्रीमेंट पर साइन नहीं करते हैं, तो लॉकर में रखे सामान की सेफ्टी से जुड़े नए नियम लागू नहीं हो पाएंगे. इससे ग्राहकों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.
– फ्लैट के नाम पर कहीं आपके साथ ठगी न लें ये ऑफर, हो जाएं सावधान
एडवांस टैक्स पेमेंट
अगर आप बिजनेसमैन हैं या फिर नौकरी करते हैं और आपका टैक्स 10 हजार रुपए से अधिक है तो आपके लिए इसे तय समयसीमा में भरना बहुत ही आवश्यक हैं. अगर आपने समय रहते एडवांस टैक्स पेमेंट (Advance Tax Payment) नहीं किया तो पहली तीन किस्तों पर 3% और आखिरी किस्त पर 1% के हिसाब से कुल एडवांस टैक्स की राशि पर ब्याज देना होगा. इससे आपकी जेब का ही बोझ बढ़ेगा. इसलिए आपको आज के दिन ही एडवांस टैक्स पेमेंट कर देना चाहिए. अन्यथा आपको इनकम टैक्स नोटिस का भी सामना करना पड़ सकता है.
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ