Viral Video: सोनू सूद ने भट्टे पर बनाई ईंट तो साथ खड़े मजदूर ने ले लिए मजे, मजदूर ने बोली ये बात, देखें वीडियो
बॉलीवुड एक्टर Sonu Sood के अभिनय के बारे में तो सभी जानते थे लेकिन कोविड के दौरान हमें उनकी एक बिलकुल अलग ही साइड देखने को मिली। कोरोना काल में सोनू सूद ने लाखों लोगों की मदद की और तब शुरू हुआ ये सिलसिला आज तक चला आ रहा है। सोनू सूद की यह नेकी से उनकी फैंस लिस्ट में जबरदस्त इजाफा करने में कामयाब रही और अब सोनू आए दिन अपने किसी न किसी फैन के यहां विजिट करते रहते हैं। हाल ही में वह ईंट के भट्टे पर पहुंचे।सोनू सूद ने मजदूर के साथ बैठकर बनाई ईंट
वीडियो में सोनू सूद एक अधेड़ उम्र के शख्स के साथ खड़े नजर आ रहे हैं। वीडियो में सोनू सूद ने बताया, "तो आज हम लोग खड़े हैं रंजीत के साथ। रंजीत 22 साल से इस ईंटों के भट्टे पर ईंटें बनाता है। ईंटें वो होती हैं जो हमारा घर बनाती हैं और हम लोग घर के अंदर आराम से बैठते हैं। आज मैं अपनी पहली ईंट बनाने की कोशिश कर रहा हूं।" सोनू सूद ईंट के सांचे में मिट्टी भरकर ईंट बनाना शुरू करते हैं।
ईंट के भट्टे पर मजदूर ने ले लिए सोनू के मजे
वह साथ बैठे मजदूर से कहते हैं कि बेटा मैं भी अच्छी बना दूंगा। आज तेरी दिहाड़ी मैं ही लेकर जाऊंगा। सोनू सूद कहते हैं कि कोशिश करते हैं कि बनती है कि नहीं बनती है। इसके बाद सोनू सूद ने सांचे से ईंट निकाली और साथ बैठे मजदूर से कहा- रंजीत ईंट ठीक बनी है? जवाब में मजदूर ने कहा- साफ नहीं बनी है। शायद सोनू सूद इस जवाब की उम्मीद नहीं कर रहे थे। उन्होंने फौरन ही सांचे में दोबारा मिट्टी भरते हुए कहा- एक बार फिर से बनाएंगे। हट जा बेटा तू मुझे चैलेंज कर रहा है।
देश का मज़दूर ही देश बनाता है 🇮🇳
— sonu sood (@SonuSood) June 2, 2023
हमारे प्रवासी भाई ❤️ pic.twitter.com/A6ivpDC9HW
सोनू सूद की ईंट को मिले 10 में से 10 नंबर
सोनू सूद का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। सोनू दोबारा सांचे में मिट्टी भरकर ईंट बनाने की कोशिश करते हैं लेकिन इस बार यह पहले से भी खराब बन जाती है। लेकिन जब सोनू सूद मजदूर से पूछते हैं कि वह उनकी ईंट को कितने नंबर देगा, तो जवाब में मजदूर 10 में से 10 नंबर देने की बात कह देता है। सोनू सूद भी अपनी गलती को छिपाते हुए कहते हैं कि तू कौन सा 22 साल पहले आते ही सीख गया था। धीरे-धीरे ही सीखा होगा ना तू भी।
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ