सीएम योगी ने प्रयागराज में गरीबों के लिए उन फ्लैटों का उद्घाटन किया जो मारे गए गैंगस्टर अतीक अहमद से जब्त की गई जमीन पर बनाए गए हैं. इस दौरान सीएम योगी के साथ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी भी मौजूद रहे. इसके अलावा बीजेपी विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह, फूलपुर सांसद केशरी देवी पटेल, सांसद रीता बहुगुणा जोशी समेत कई अन्य मौजूद रहे.
#WATCH | Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath inaugurates the flats for the poor that have been built on land confiscated from slain gangster-turned-politician Atiq Ahmed, in Prayagraj. pic.twitter.com/e4z1WmAj2j
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 30, 2023
लाभार्थियों को मकान की चाबियां सौंपने से पहले एक लाभार्थी जाहिदा फातिमा ने भावुक होते हुए बताया, "मुझे बहुत खुशी है. यह मेरा और मेरी मां का सपना था कि हमारा खुद का मकान हो. हम 30 साल से किराए के मकान में रह रहे हैं. हम योगी जी का जितना धन्यवाद करें उतना कम है."
Uniform Civil Code: 'मुसलमान नहीं मानेंगे सरकार का फैसला', UCC पर सपा सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क ने दिया बड़ा बयान
सितंबर 2020 में खाली कराई गई थी जमीन
गौरतलब है कि अतीक अहमद के कब्जे से छुड़ाई गई लूकरगंज की जमीन पर गरीबों 76 फ्लैट्स बनकर तैयार हुए हैं, जिन्हें लाभार्थियों को सौंपा गया है. माफिया अतीक अहमद पर कार्रवाई करते हुए सितंबर 2020 में ये जमीन उसके कब्जे से खाली करवाई गई थी.
जिसके बाद 2021 में सीएम योगी ने इस जमीन पर गरीबों के लिए फ्लैट्स बनाने का एलान किया था. 26 दिसंबर 2021 को सीएम योगी ने इसका भूमि पूजन किया था. जिसके बाद प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने इस योजना को अमलीजामा पहनाना शुरू किया. अब महज डेढ़ साल की भीतर यहां 76 फ्लैट्स बनाकर तैयार कर दिए गए हैं.
लाभार्थियों को सिर्फ साढ़े तीन लाख रुपए में दो कमरे के फ्लैट दिए जाएंगे. इन 76 फ्लैट के लिए 6000 से ज्यादा लोगों ने आवेदन किया था. हालांकि फ्लैट्स का आवंटन लॉटरी के जरिए किया गया है.
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ