Railway News: बिहार से पंजाब तक के यात्रियों के लिए अच्छी खबर, रेलवे चलाएगा समर स्पेशल ट्रेन, पढ़िए पुरी खबर...
यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने 05734/05733 कटिहार-अमृतसर-कटिहार समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। ट्रेन संख्या 05433 अमृतसर से कटिहार के लिए प्रत्येक सोमवार को 3 जुलाई तक चलेगी। वापसी दिशा में कटिहार से यह ट्रेन 1 जुलाई तक प्रत्येक रविवार को चलेगी। यह ट्रेन मार्ग में लुधियाना, अंबाला, दिल्ली, अलीगढ़, कानपुर, लखनऊ, गोरखपुर स्टेशन पर भी ठहरेगी। इसके अलावा रेलवे ने 05273/05274 समस्तीपुर-अमृतसर-समस्तीपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। ट्रेन संख्या 05273 समस्तीपुर-अमृतसर स्पेशल 6 से 27 जून तक प्रत्येक मंगलवार को चलेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 05274 आएगी।