Pakistan: शादी का जश्न मातम में बदला, एक ही परिवार के 9 लोगों की हत्या से दहला पाकिस्तान...

Digital media News
By -
0
Pakistan: शादी का जश्न मातम में बदला, एक ही परिवार के 9 लोगों की हत्या से दहला पाकिस्तान... पाकिस्तान के उत्तर पश्चिम में स्थित खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में शादी संबंधी विवाद इतना घातक स्तर तक बढ़ गया कि वह खून का प्यासा हो गया। निकाह में पैदा हुए इस विवादी तूफान ने एक साथ एक ही घर से 9 अर्थियां उठा दीं। जब कब्रिस्तान में एक साथ नौ लाशें दफन होने को पहुंची तो वहां भी हाहाकार मच गया। मामूली से विवाद में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के नौ लोगों को बेरहमी से मार डाला। इससे पाकिस्तान में सनसनी फैल गई है।

बताया जा रहा है कि निकाह संबंधी विवाद को लेकर रिश्तेदारों ने एक ही परिवार के नौ लोगों की बुधवार को गोली मार दी। इससे उनकी मौत हो गई। पाकिस्तान की पुलिस ने बताया कि वारदात मलाकंड जिले की बटखेला तहसील की है। इस घटना में तीन महिलाओं और छह पुरुषों समेत एक ही परिवार के नौ सदस्यों की रिश्तेदारों ने अंधाधुंध गोलीबारी कर हत्या कर दी। घटना के समय परिवार के सभी नौ लोग सो रहे थे। उन्हें क्या पता था कि यह उनकी आखिरी नींद है और आज के बाद वह लोग फिर कभी नहीं जाग सकेंगे। इस दर्दनाक हत्या की दास्तान को जिसने भी सुना उसका कलेजा कांप उठा। 

घर में घुसकर हत्याकांड को दिया अंजाम

परिवार के नौ लोगों को मौत के घाट उतारने वाले लोग भी मृतकों के ही रिश्तेदार थे। मगर विवाद के चलते उन्होंने घर में घुसने के बाद इस घटना को अंजाम दिया। पुलिस के मुताबिक, इस नृशंस हत्याकांड के लिए शादी से संबंधित विवाद था और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। सूचना मिलने पर प्रांतीय अर्धसैनिक बल मौका-ए-वारदात पर पहुंचे और शवों को पोस्टमार्टम के लिए बटखेला अस्पताल भेजा। कातिलों को पकड़ने के लिए जिले से निकलने और प्रवेश करने के सभी स्थलों को सील कर दिया गया है। कार्यवाहक मुख्यमंत्री मोहम्मद आज़म खान ने पुलिस को आरोपियों की गिरफ्तारी की कोशिश तेज करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा, “ आरोपियों को इंसाफ के कटघरे में खड़ा किया जाएगा और पीड़ित परिवार को न्याय दिया जाएगा। (भाषा)
Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)