*घोड़ासहन*
पुलिस ने बुधवार की शाम स्थानीय अम्बिका पैलेस के निकट छापेमारी कर एक पिस्टल के साथ दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पकड़े गए दोनों युवकों में से एक की पहचान झरौखर थाना क्षेत्र के अमवा निवासी लव कुमार व दूसरे की पहचान स्थानीय बाजार निवासी रूपेश कुमार के रूप में की है। पुलिस ने बताया कि दोनों युवक स्थानीय मेन रोड स्थित मॉल में मारपीट करने जा रहे थे। तभी मिले गुप्त सूचना के बाद उक्त दोनों युवकों को अम्बिका पैलेस के निकट से छापेमारी कर पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के बाद दोनों युवकों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।