*घोड़ासहन*
आपदा विभाग की तरफ से मृतक के परिजनों को सीओ ने चार-चार लाख रुपए का चेक बुधवार को दिया। सीओ शिवशंकर गुप्ता ने बताया कि आठ माह पूर्व पोखर में डूबने से प्रखंड क्षेत्र के झरौखर पंचायत अंतर्गत खरसलवा निवासी मदन पासवान के 6 वर्षीय पुत्र अशोक कुमार तथा प्रखंड क्षेत्र के बरवा कला पंचायत अंतर्गत बकुलिया निवासी सविता देवी की 10 वर्षीय पुत्री कविता कुमारी की मृत्यु हो गई थी जिनके स्वजन क्रमशः पिंकी देवी व सविता देवी को चार-चार लाख रुपए का चेक दिया गया।