Gurugram: झुग्गी में मिला 'खजाना'; नोटों से भरा हुआ बक्सा खोलते ही पुलिस हैरान...
गुरुग्राम पुलिस को एक महिला की झोपड़ी से 13 लाख नकद और चांदी के चार किलो के जेवर मिले हैं। निवासियों से बार-बार शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने सेक्टर 10 के स्लम एरिया में तलाशी अभियान चलाया था। इस दौरान महिला के पास से लाखों रुपए और जेवरात बरामद हुए। पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकेन ने बताया कि उनकी क्राइम टीम और सेक्टर 10 की टीम को सेक्टर 10 के स्लम एरिया से नशीला पदार्थ बेचने की कई शिकायतें मिल रही थीं।बोकेन ने बताया कि टीमों का गठन किया गया और एक संयुक्त अभियान चलाया गया। 'विभिन्न झोपड़ियों की तलाशी के दौरान, टीम को एक झोपड़ी से एक लोहे का बक्सा मिला जो एक महिला का था। ड्रग्स के शक पर, टीमों ने लोहे के बक्से को खोला तो वह 50, 100, 200 और 500 के नोटों की नकदी से भरा हुआ था। टीमों ने झोपड़ी की और जांच की तो उन्हें चांदी के और कुछ सोने के गहने भी बरामद हुए।'
मामले की जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को दी गई। वे ड्यूटी मजिस्ट्रेट के साथ मौके पर पहुंचे। ड्यूटी मजिस्ट्रेट के सामने पैसों की गिनती की गई जो कुल 12.80 लाख रुपये थे। इसके अलावा चार किलोग्राम चांदी के गहने भी मिले हैं। बोकेन ने कहा, 'हमने मामले की जांच शुरू कर दी है और जब हमने महिला से पूछा कि उसे इतना पैसा कहां से मिला, तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाई। हमने सीआरपीसी की धारा 102 के तहत पूरी रकम और चांदी जब्त कर ली है।'
सहायक पुलिस आयुक्त (अपराध) वरुण कुमार दहिया ने कहा कि उन्हें अभी तक महिला से कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला है जहां से पैसे और गहने मिले थे। उन्होंने कहा, 'हमने आगे की जांच शुरू कर दी है और महिला से पूछताछ की है। पूरे मामले में आरोपियों से पूछताछ जारी है, उसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।'
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ