आसमान में उड़न तश्तरी के बारे में आपने सुना होगा, कई बार इन्हें ऐसा स्पेस शिप बताया जाता है जिस पर एलियन सवार हैं, हालांकि इसकी कभी पुष्टि नहीं हुई, न ही कोई इसे पास से देख सका, लेकिन आने वाले समय में ये ख्वाहिश पूरी हो सकती है, चीन ने दुनिया की पहली उड़न तश्तरी बना ली है, मानव निर्मित इस उड़न तश्तरी का हाल ही में चीन के दक्षिणी शहर शेनझेन में परीक्षण भी हो चुका है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह इलेक्ट्रानिक उड़न तश्तरी हवा तथा जमीन दोनों से टैक ऑफ और लैंडिंग करने में सक्षम है
चीन में इस उड़न तश्तरी को विकसित करने में तीन साल का समय लगा. चीनी मीडिया के मुताबिक यह उड़न तश्तरी को ऐसे डिजाइन किया गया है कि यह पानी या जमीन कहीं से भी उड़ान भर सकती है. कंपनी की ओर से जो वीडियो जारी किया गया है, उसमें यह शेनझेल झील के ऊपर उड़ान भरती नजर आ रही है. हालांकि कंपनी ने अभी तक यह स्पष्ट नहीं किया है कि आम लोगों के लिए इसे कब से शुरू किया जाएगा
चीन में निर्मित यह उड़न तश्तरी ईवीटीओएल यानी इलेक्ट्रिक वर्टिकल टेक ऑफ और लैंडिंग की तर्ज पर बनाया गया है. यानी 15 मिनट की उड़ान में ही यह 656 फीट की ऊंचाई तक पहुंच सकता है. इसे शेनझेल शहर की यूएफओ पावर टेक्नोलॉजी ने विकसित किया है. इसमें 12 प्रोपेलर लगे हैं, पायलट की सीट इनके बीच में डिजाइन की गई है
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ